करियर में सफलता के लिए अपनाएं ये टिप्स

Profile 5

78राजेंद्र कुमार शर्मा

आज के युवा के सामने सबसे बड़ी चुनौती एक अच्छी जॉब प्राप्त करने की रहती है। यह सर्विदीत तथ्य है कि सरकारी नौकरी हर किसी को प्राप्त हो पाना संभव नहीं है । पर आज निजी क्षेत्र में करियर शायद सरकारी जॉब से अधिक शानदार और कम समय में अच्छी उन्नति देने वाला है। आप अपने अनुभव के बढ़ते हर वर्ष के साथ , अपने करियर ग्राफ को दिनों दिन ऊपर की ओर ले जा सकते हैं। परंतु निजी क्षेत्र में एक तथ्य बिलकुल स्पष्ट है कि यहां आप अपनी पहचान स्वयं बनाते है , अपनी कार्य कुशलता , व्यवहार कुशलता और अथक परिश्रम से अपने आप को साबित करते हैं। ऐसे ही कई और भी पैमाने है जिन पर आप खरे उतर कर , अपने लिए एक सुरक्षित मुकाम हासिल कर सकते हैं। युवा जो निजी क्षेत्र में जॉब के लिए प्रयासरत हैं या जिन्होंने हाल ही में किसी निजी क्षेत्र में जॉब प्राप्त की है , उनके लिए कुछ विशेष टिप्स हैं जिन्हे अपनाकर वे कार्यस्थल पर अपने लिए एक सम्मानित स्थान तो बना ही सकते है साथ ही अपनी जॉब में जल्दी ही अगले पायदान पर चढ़ सकते हैं।

आलोचना करने से बचें

कई बार देखा गया है कि आपको अपने मन मुताबिक नौकरी न मिलने की स्थिति में, असंतुष्टि के भाव के चलते , आप अपने से सीनियर या बॉस या फिर कंपनी की कार्य प्रणाली की जाने अनजाने में अपने ही सहकर्मियों के समक्ष आलोचना कर बैठते है। जिससे आपके व्यक्तित्व का एक नकारात्मक पक्ष सामने आता है साथ ही इसमें कोई शक नहीं कि ये संदेश आपके सीनियर या बॉस तक भी पहुंचे। ये आपके करियर के लिए नुकसानदायक हो सकता है। अपने आप को ऐसी आलोचना करने से बचाएं।

अपने कार्य के प्रति गंभीर रहें

अक्सर देखा गया है नव नियुक्त युवा कि ऐसी मानसिकता होती है कि नई जगह पर एडजस्ट होने में थोड़ा समय तो लगता है और इस दौरान अगर कोई छोटी त्रुटि हो भी गई तो कोई कुछ नहीं कहेगा क्योंकि सीनियर भी समझते हैं कि आप नए हैं। आपकी ये सोच गलत है क्योंकि कोई भी कंपनी आप को एक लंबे और गहन साक्षात्कार के बाद , आपकी कार्य कुशलता को देखकर जॉब आॅफर करता है। आप स्थान के लिए नए हो सकते हैं परंतु अपने कार्य के लिए नए नहीं है। अत: अपने कार्य के प्रति गंभीर रहें उसमे कोई त्रुटि न होने दें।

संस्थान के प्रति निष्ठावान रहें

जब आप जिस कंपनी में कार्य करें , उस कंपनी के प्रति पूर्ण निष्ठावान रहें। कई युवा, दूसरी कंपनी में इंटरव्यू के दौरान, अपनी वर्तमान कंपनी की कमियां या उसके रहस्य, साक्षात्कार कर्ता के सामने उजागर करना आरंभ कर देते हैं। इससे आपकी निष्ठा संदेह के घेरे में आ जाती है। क्योंकि साक्षात्कार कर्ता को समझते देर नहीं लगती की आप अपनी वर्तमान कंपनी के प्रति निष्ठावान नहीं है तो ऐसे में आपसे वह अपनी कंपनी के प्रति निष्ठावान रहने की अपेक्षा नहीं रख सकता। यह गलती भूलकर भी न करें।

अपने बॉस के सामने झूठ या बहाने न बनाएं

अपने कार्य के दौरान या फिर अवकाश प्राप्ति के लिए बहाने या झूठ का सहारा न लें। जिस भी कार्य के लिए आपको छुट्टी चाहिए , उसके विषय में ही बताकर छुट्टी लेने से आप तनावग्रस्त नहीं होंगे। दूसरा आपके वरिष्ठ अधिकारी को आपकी मजबूरी का पता होगा तो वह आपके लिए सहायक हो सकता है। परंतु अगर आप झूठ या बहाने बनाकर अवकाश लेते हैं और बाद में जब सच्चाई सामने आने पर आप अपने बॉस के सामने विश्वसनीयता खो बैठते हैं, हो सकता है भविष्य में आपको जिम्मेदारी वाले कार्यों से वंचित कर दिया जाए ,जो आपके करियर के लिए एक नकारात्मक रिमार्क होगा।

आफिस में देर से पहुंचना

समय का पाबंद होना सफलता पाने का मूल मंत्र होता है किसी भी कार्य स्थल में बॉस को लेट आने वाले कर्मचारी कभी रास नहीं आते। उस पर भी देर से आने के बाद सॉरी कहने की बजाय अगर कोई इधर-उधर का बहाना बनाएं तो हो सकता है बॉस को और क्रोध आ जाए। जो आॅफिस में काम के प्रति अपना पैशन और समर्पण दिखाते हैं उन्हें पसंद किया जाता है।इसकी विपरीत काम में धीमें , अपना टाइम मैनेजमेंट न कर पाने वाले या जो किसी बात को अच्छी तरह से न समझ पाएं ऐसे कर्मचारी कम ही पसंद किए जाते है।

सूचना संप्रेषण में बाधा

आफिस में अगर कोई कर्मचारी देर से आता है तो आफिस में संवाद का सिलसिला दुरुस्त नहीं रह पाता। यदि समय पर कोई महत्वपूर्ण मेल या सूचना न भेजी जाए तो संस्थान में काम करने वाले दूसरे कर्मचारियों की कार्यक्षमता भी प्रभावित होती है। इसके परिणामस्वरूप संस्थान को भारी नुक्सान हो सकता है। इससे आपकी जॉब प्रोफाइल खराब होने की संभावना अधिक रहेगी जिसका असर आपकी वार्षिक वेतन वृद्धि पर पड़ेगा। सूचना संप्रेषण में बाधा या देरी की वजह से बॉस देर से आने वाले कर्मचारियों से नाराज रहते हैं , क्योंकि वह उस समय उनसे संवाद स्थापित नहीं कर पाते जब उन्हें उनकी आवश्यकता होती है।

निजी क्षेत्र में जॉब को लेकर उपरोक्त कुछ महत्वपूर्ण तथ्य ऐसे है , जिन्हे यदि नौकरी में नव नियुक्त युवा अपने प्रोफेशनल लाइफ में अनुसरण करने का प्रयास करें तो निश्चित ही वे सफलता की सीढियां चढ़ते हुए अपना लक्ष्य कम समय में प्राप्त कर सकते हैं। यह सही है कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता पर आपकी मेहनत , निष्ठा , गंभीरता , ईमानदारी , कार्य के प्रति आपका समर्पण वो शॉर्टकट हैं जिनसे आप कुछ ही समय में सफलता हासिल कर सकते हैं।

janwani address 6

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: सेमिनार में सभी शिक्षकों ने अपने-अपने पर विचार प्रस्तुत किए

जनवाणी संवाददाता | बिजनौर: वीरा कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट...

Bijnor News: अमला नदी में नहाने गए छात्र का शव बरामद

जनवाणी संवाददाता | अफजलगढ़: नगर के मोहल्ला किला में स्थित...

Uttarakhand News: दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है संस्कृत: धामी

जनवाणी ब्यूरो | ऋषिकेश: संस्कृत भारती अखिल भारतीय गोष्ठी में...

Deepika Padukone: बेटी और पति संग घर पहुंची दीपिका, अस्पताल से मिली छुट्टी, वीडियो वायरल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here