क्या आप अपने करियर को लेकर संतुष्ट नहींं हैं? क्या आपको अपनी अभी की नौकरी या काम इतना पसंद नहींं हैं? क्या अब आपका अपने काम से मोहभंग हो चुका हैं? क्या आपको लगता हैं कि आपकी रुचि किसी और काम में हैं? क्या आप कुछ नया करने चाहते हैं या कुछ नया सीखकर काम करने की जिज्ञासा रखते हैं? क्या आपको डर हैं कि अब देर हो चुकी है और उम्र के इस पड़ाव में काम बदलना सरल नहीं हैं?
यदि आप भी इन सभी प्रश्नों से जूझ रहे हैं तो चिंता मत कीजिए। दरअसल अपने करियर में बदलाव करने के लिए उम्र या आपका अनुभव कोई भी चीज आड़े नहीं आनी चाहिए जब तक कि हौसला मजबूत ना हो। यदि आपके अंदर किसी काम को सीखने और करने की इच्छा-शक्ति हैं और स्वयं पर विश्वास हैं तो दुनिया की कोई भी चीज आपको वह करने से नहीं रोक सकती।
स्वयं को पहचानें : सबसे पहले जो चीज आवश्यक हैं वह हैं अपने आप को पहचानना। हम यह नहीं कह रहे कि आप अपने आप को जानते नहीं हैं लेकिन कई बार हम स्वयं को जानकर भी अनदेखा कर देते हैं। कितनी ही बार आपने दूसरों के साथ नहीं बल्कि अपने साथ समय व्यतीत किया हैं? कितनी ही बार आपने अपने आप से बात की हैं? कितनी ही बार आपने अपने लिए सोचा हैं? इसलिए इसका सबसे बढ़िया तरीका है एकांत में ध्यान लगाना। ध्यान लगाते समय आपको किसी का नहीं सोचना है, बस अपनी अंतरात्मा से बात करनी हैं और स्वयं को और अच्छे से पहचानने की कोशिश करनी है। फिर देखिये आपको आगे का मार्ग दिखने लगेगा और बहुत सी अनसुलझी बातें चुटकियों में सुलझ जाएंगी। इसलिए सर्वप्रथम स्वयं को पहचाने और जाने कि आपको चाहिए क्या!
निर्धारित करें : अब जब आपने अपने करियर में बदलाव का सोच ही लिया हैं तो आपने अवश्य ही यह भी सोच लिया होगा कि आपको आगे किस क्षेत्र में काम करने का मन है। इसलिए अब सबसे पहले उस क्षेत्र के लोगों से संपर्क करें, उस क्षेत्र के बारे में और अच्छे से जानें, ऐसे लोगों को अपना दोस्त बनाएं और उस क्षेत्र के लोगों के बीच अपनी भी एक पहचान बनाएं ताकि आपके कॉन्टेक्ट्स बनें।
नेटवर्क को बढ़ाएं : अब जब आप नए काम को सीखना शुरू कर चुके हैं और आपको लगता हैं कि अब आप इसमें अपना योगदान दे सकते हैं तो अपने मित्रों से संपर्क करे। मित्रों और जानने वालों से सहायता मांगे और कहे कि यदि उनकी जानकारी इस क्षेत्र में हैं तो आपका भी उनसे संपर्क करवाए और काम दिलवाने में मदद करे। इसके साथ ही आप उन्हें अपनी स्किल्स और काम के बारे में बताएं। यदि आपके अंदर उस काम को करने के प्रति लग्न हैं तो जल्द ही आपको उस क्षेत्र में काम मिल जाएगा।
अच्छा रिज्यूम बनाएं : अभी तक आपका रिज्यूमे आपके पुराने काम के ऊपर आधारित था जिसे अब बदलने का समय आ गया हैं। इसलिए आपने नए काम में जो कुछ भी सीखा हैं या कोई कोर्स पूरा किया है तो उसे उसमे जोड़ सकते हैं। यदि आपको आॅनलाइन कोर्स खत्म होने के बाद सर्टिफिकेट भी चाहिए तो आप ग्लो एंड लवली की वेबसाइट पर फ्री के आनलाइन कोर्स कर सकते हैं। दरअसल ग्लो एंड लवली महिलाओं के लिए मुफ्त में आनलाइन कोर्स करवाती हैं और वह भी लगभग हर विषय पर। इन कोर्स को सफलतापूर्वक समाप्त करने के पश्चात ग्लो एंड लवली की ओर से आपको मुफ्त में सर्टिफिकेट भी उपलब्ध करवाया जाएगा जिसे आप अपने रिज्यूमे में सलंग्न कर सकते हैं।
सोशल मीडिया को भी सुधारें : आजकल ज्यादातर लोगों को केवल उनके रिज्यूमे के आधार पर ही नहीं बल्कि उनके सोशल मीडिया से भी जज करते हैं। इसलिए ध्यान रखे कि आप अपने नए काम के प्रति अपनी सोशल मीडिया में भी बदलाव लाएं, ताकि वह और ज्यादा प्रभावी लग सके।
इंटरव्यू की तैयारी करें: अब जब आपने अपने जानने वालों और मित्रों से संपर्क कर लिया हैं और आॅनलाइन भी ऐसे ग्रुप से जुड़ गए हैं तो अवश्य ही कुछ ही दिनों में आपको इंटरव्यू के लिए बुलावा आने लगेगा। यह हैं सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव क्योंकि इसको सफलतापूर्वक करने के पश्चात ही आपकी नौकरी लग पाएगी और तभी आपकी मेहनत रंग लाएगी। इसके लिए आप इंटरव्यू की तैयारी पहले से करके रख लें। चूंकि यह क्षेत्र आपके लिए नया हैं और आपका इसमें कोई अनुभव भी नहीं है, इसलिए आप खुद से कुछ कर सकते हैं और उसे इंटरव्यू में दिखा सकते हैं। यह अवश्य ही प्रभावी रहेगा और आपके जुनून को भी दिखायेगा। साथ ही इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर पहले से तैयार कर ले और अपनी सॉफ्ट स्किल्स को भी सुधारें।