Tuesday, July 29, 2025
- Advertisement -

पेंशन पात्रों के चयन को न्याय पंचायत स्तर पर कैंप

  • 13 जनवरी से 4 फरवरी तक आयोजित होंगे कैंप
  • तीन पालिका तथा 7 नगर पंचायतों में भी आयोजन

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: मंडलायुक्त सहारनपुर एवी राजमौलि के निर्देश पर विकास खंड के अंतर्गत न्याय पंचायत स्तर पर विभिन्न पेंशन के लिए छूटे नए पात्रों का चयन किया जाएगा।

जिलाधिकारी जसजीत कौर के निर्देशन में आगामी 13 जनवरी से जनपद के विकास खंडों में न्याय पंचायतवार पेंशन, दिव्यांगजन प्रमाण पत्र, सहायक उपकरण आदि के लिए वृहद कैम्प लगाए जाएंगे। इन कैंपों में वृद्धावस्था, निराश्रित महिला तथा दिव्यांग पेंशन तथा कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण आदि के लिए नए पात्र लाभार्थियों का चयन कराकर आवेदन पत्र भरवाकर स्वीति संबंधी कार्यवाही पूर्ण कराकर पात्र लाभार्थियों को देय पेंशन का भुगतान शीघ्र सुनिश्चित किया जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्र में थानाभवन ब्लॉक की न्याय पंचायत बाबरी में 13 जनवरी को कैंप लगाया जाएगा। इसी तरह कैल शिकारपुर न्याय पंचायत में 15 जनवरी, हिरणवाड़ा न्याय पंचायत में 21 जनवरी, हरड़ फतेहपुर न्याय पंचायत में 22 जनवरी, हसनपुर लुहारी न्याय पंचायत में 27 जनवरी, भैसानी इस्लामपुर न्याय पंचायत में 29 जनवरी, अहमदपुर न्याय पंचायत में 3 फरवरी तथा गढी अब्दुल्ला खां न्याय पंचायत में 5 फरवरी को कैंप लगाए जाएंगे।
इसी तरह ऊन विकास खंड की याहियापुर न्याय पंचायत में 13 जनवरी, बीबीपुर न्याय पंचायत में 15 जनवरी, ढिढाली न्याय पंचायत में 21 जनवरी, हथछौया न्याय पंचायत में 22 जनवरी, राझड न्याय पंचायत में 27 जनवरी, उदपुर न्याय पंचायत में 29 जनवरी, दथेडा न्याय पंचायत में 3 फरवरी, दरगाहपुर न्याय पंचायत में 4 फरवरी, टपराना न्याय पंचायत में 5 फरवरी तथा टोडा न्याय पंचायत में 6 फरवरी को कैंप आयोजित किए जाएंगे।
दूसरी ओर, कैराना विकास खंड की खेड़ी बुच्चा न्याय पंचायत मेें 13 जनवरी, इस्सोपुर खुरगान न्याय पंचायत में 15 जनवरी, बीनड़ा न्याय पंचायत में 21 जनवरी, कंडेला न्याय पंचायत में 22 जनवरी, टिटौली न्याय पंचायत में 27 जनवरी तथा भूरा न्याय पंचायत में 29 जनवरी को कैंप लगाया जाएगा।

शामली विकास खंड की करौदा हाथी न्याय पंचायत में 13 जनवरी, 15 जनवरी को लिलौन न्याय पंचायत में, 21 जनवरी को भाज्जू न्याय पंचायत में, 22 जनवरी को भैंसवाल न्याय पंचायत में, जलालपुर न्याय पंचायत में 27 जनवरी, आदमपुर न्याय पंचायत में 29 जनवरी तथा लांक न्याय पंचायत में 3 फरवरी को कैंप आयोजित किए जाएंगे।

दूसरी ओर, विकास खंड कांधला की खंद्रावली न्याय पंचायत में 13 जनवरी, ताहिरपुर भभीसा न्याय पंचायत में 15 जनवरी, लिसाढ़ न्याय पंचायत में 21 जनवरी, जसाला न्याय पंचायत में 22 जनवरी, गंगेरू न्याय पंचायत में 27 जनवरी तथा भारसी न्याय पंचायत में 29 जनवरी को कैंप लगाए जाएंगे।

नगर निकाय में आयोजित कैंपों की तिथि

नगर पालिका परिषद शामली में 15 जनवरी, नगर पालिका परिषद कैराना में 15 जनवरी, नगर पालिका परिषद कांधला में 21 जनवरी, नगर पंचायत एलम में 21 जनवरी, नगर पंचायत बनत, गढ़ीपुख्ता तथा झिंझाना में 28 जनवरी को कैंप लगाए जाएंगे। इसी तरह नगर पंचायत जलालाबाद, थानाभवन तथा नगर पंचायत ऊन के मुख्यालय पर 4 फरवरी कैंप आयेजित किए जाएंगे।

सीडीओ को बनाया नोडल अधिकारी

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कैंपों के सफल आयोजन के लिए सीडीओ शंभूनाथ तिवारी नोडल अधिकारी नामित किया है। सीडीओ कैम्प की साप्ताहिक समीक्षा करेंगे। इसी तरह सीएमओ चिकित्सकों की तैनाती कर दिव्यांगजनों को प्रमाण-पत्र एवं उनके उपकरण के लिए संस्तुति देंगे। संबंधित क्षेत्र के एसडीएम तथा तहसीलदार आय प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए संबंधित लेखपालों की उपस्थिति न्याय पंचायत तथा नगर निकाय शिविर स्थल पर सुनिश्चित करेंगे। बीडीओ ग्राम पंचायत तथा ग्राम विकास अधिकारियों के माध्यम से कैम्पों के सफल संचालन के लिए ग्रामों में वृद्धावस्था, निराश्रित महिला एवं दिव्यांग पेंशन के अवशेष पात्र व्यक्तियों का विवरण तैयार कराएंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

क्या जॉब बदलने की सोच रहे हैं?

मिताली जैनअगर आप अपनी जॉब से खुश नहीं हैं...

कॅरियर चुनते वक्त भ्रम में न रहें

आपकी रुचि और क्षमताओं को समझकर करियर का चयन...

स्नेह का हाथ

पाटलिपुत्र में एक भिखारी सबसे व्यस्त चौराहे पर भिक्षा...
spot_imgspot_img