Friday, April 18, 2025
- Advertisement -

पूर्व मंत्री अंपारीन लिंगदोह ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, पढ़ें पूरी खबर

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: कांग्रेस की भले भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है, लेकिन वह अपने ही नेताओं को जोड़ कर नहीं रख पा रही है। आज मेघालय की पूर्व मंत्री व पार्टी की वरिष्ठ नेता डॉ. अंपारीन लिंगदोह ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। वह राज्य में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी में शामिल होंगी।

कांग्रेस के लिए बड़ा झटका

मेघालय में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। अंपारीन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस दिशाहीन हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को टैग करते हुए डॉ. लिंगदोह ने सोमवार सुबह ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा ‘मैंने @INCIndia से अपना औपचारिक इस्तीफा दे दिया है।’

बता दें, एनपीपी भाजपा की सहयोगी पार्टी है। लिंगदोह के साथ एक अन्य कांग्रेस विधायक के भी एनपीपी में शामिल होने की संभावना है।

भेजे पत्र में डॉ. लिंगदोह ने कहा

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को भेजे पत्र में डॉ. लिंगदोह ने कहा, ‘मेरे जीवन के अधिकांश समय में कांग्रेस की सिपाही रही हूं, हालांकि, पार्टी के हाल के घटनाक्रमों से मुझे विश्वास हो गया है कि इसने अपनी दिशा खो दी है। पार्टी और नेतृत्व को इस पर विचार करने की तत्काल आवश्यकता है। मुझे लगता है कि पार्टी नेतृत्व गंभीर आत्म निरीक्षण में विफल हो गया है।’

मेघालय में अगले साल चुनाव होने वाले हैं। वहीं, मार्च तक त्रिपुरा में भी चुनाव की संभावना है। कल ही भाजपा ने पीएम मोदी की उत्तर पूर्व की यात्रा के साथ चुनावी बिगुल बजा दिया है।

शांगप्लियांग ने उस समय ट्वीट कर कहा

गत माह मेघालय के तीन विधायकों- सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के दो और विपक्षी अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) के एक विधायक ने भाजपा में शामिल होने के लिए इस्तीफा दे दिया था। एनपीपी के बेनेडिक्ट मारक (रक्समग्रे) और फैरलीन संगमा (सेल्सेला) और तृणमूल कांग्रेस के विधायक हिमालय मुक्तन शांगप्लियांग (मावसिनराम) ने अपनी पार्टियों को छोड़ दिया था। शांगप्लियांग ने उस समय ट्वीट कर कहा था कि हम तीनों बहुत जल्द राज्य में विकास लाने के इरादे से भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Gold- Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, जानें आज के ताजा रेट

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Meerut News: डॉ स्वाति सिंह की पुस्तक इल्यूजन एन इनर डिस्कवरी का लोकार्पण

जनवाणी ब्यूरो |मेरठ: अखिल भारतीय उत्कर्ष साहित्य मंच के...

Tech Tips: अब UPI सिर्फ ट्रांजैक्शन का नहीं, कमाई का भी जरिया! घर बैठे कमाएं पैसा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img