- शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जनवाणी टीम |
झालू/बिजनौर: हल्दौर क्षेत्र के कस्बा झालू में चार अभियुक्तों ने ग्राम स्योहारा गिरधर के व्यक्ति रचित की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।
जानकारी के अनुसार स्योहरा गिरधर निवासी रचित उम्र 27 वर्ष पुत्र बब्लू शुक्रवार को झालू में भरने वाले साप्तहिक बाजार गया था। झालू में रचित को देखकर चारों अभियुक्त सारिक, शादाब, शहजाद, शहबर निवासीगण मोहल्ला पीरजादगान कस्बा झालू ने पुरानी रंजिश के चलते गोली मार दी।
जिससे युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने चारों अभियुक्तों को चार तंमचे सहित गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।