- दो तंमचे व चाकू किए बरामद
जनवाणी संवाददाता |
नहटौर: नहटौर पुलिस ने जनता बाजार नुमाईश ग्राउंड नौधा कस्बा व थाना नहटौर में लूट की योजना बनाते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से दो तंमचे 315 व 12 बोर, दो अदद जिंदा कारतूस 315 व 12 बोर, दो चाकू बरामद किए है।
नहटौर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की सुबह को जनता बाजार नुमाईश ग्राउंड नौंधा में लूट की योजना बनाते हुए अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो अभियुक्तगण ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए गगन सिंह पुत्र प्रवीन सिंह निवासी ग्राम करीमपुर, सलीम पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम सिजौली, आरिफ उर्फ राबर्ट पुत्र इंतजार निवासी मोहल्ला नौधा कस्बा व थाना नहटौर व नाजिम पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी ग्राम हरगाव चांदन थाना नगीना को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से दो तमंचे 315 व 12 बोर, दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व 12 बोर व दो चाकू बरामद किए है। पुलिस ने अभियुक्तों पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पुंजीकृत किया है। इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्ररी निरीक्षक जय कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रवींद्र कुमार तोमर, एसआई संजीव कुमार, जयवीर सिंह, कांस्टेबल लोकेश, कुलदीप त्यागी, प्रदीप यादव, पवनदीप, अमजद, चालक अजीत भाटी मौजूद रहे।