जनवाणी संवाददाता
बेहट: कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर प्रतिबंधित खैर की लकड़ियों से भरी एक वैगनआर गाड़ी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्जकर न्यायालय में पेश कर दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनन्द देव मिश्रा ने बताया कि उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उत्तराखंड से लकड़ी तस्कर प्रतिबंधित ख़ैर की लकड़ी चोरी करके एक गाड़ी में भरकर ला रहे है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने गांव कलसिया बस स्टैंड पर चेकिंग करनी शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान एक वैगनआर गाड़ी संख्या यूपी 15एन 3735 को रोकना चाहा तो पुलिस को देख गाड़ी चालक ने गाड़ी नही रोकी। पुलिस ने पीछाकर के गाड़ी को पकड़ लिया और गाड़ी में बैठे चार खैर लकड़ी तस्करों को भी हिरासत में ले लिये। गाड़ी के अन्दर प्रतिबंधित खैर की लकड़िया भरी हुई थी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गये। लकड़ी तस्कर ग़ालिब पुत्र गुलफ़ाम मुनीर पुत्र भूरा अफजल पुत्र आबुल हसन निवासीगण मोहल्ला कस्साबान बेहट तथा राहुल पुत्र मोहन निवासी मकान न0 14 करणपुर थाना डालनवाला देहरादून उत्तराखण्ड के खिलाफ विभिन धाराओं में मुकदमा दर्जकर चालान कर दिया है। पुलिस टीम में कोतवाली निरीक्षक आनन्द देव मिश्रा, एसएसआई राशिद अली खान, कांस्टेबल विकल सोम, नितिन तोमर शामिल रहे।