जनवाणी ब्यूरो |
सहारनपुर: योग दिवस पर हर साल नया रिकॉर्ड बनाने वाली देश की अग्रणी संस्था मोक्षायतन योग संस्थान इस बार योग युद्ध कोरोना के विरुद्ध की नई कड़ी शुरू करने जा रही है। चार दिवसीय वर्चुअल ग्लोबल योग कांफ्रेंस का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर हर्ष वर्धन व कांफ्रेंस की अध्यक्षता केंद्रीय आयुष मंत्री व रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद यसो नाईक आज 15 जून को करेंगे।
इसमें योग गुरु पद्मश्री भारत भूषण की मौजूदगी रहेगी। चार दिन चलने वाली इस ग्लोबल कांफ्रेंस में अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, आॅस्ट्रिया, जापान, मारीशस, चीन, ताइवान, कनाडा, ब्राजील और इटली आदि देशों के योगगुरु व विषय विशेषज्ञ शामिल होंगे।