जनवाणी संवाददाता |
चांदपुर: हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य के ओर जा रहे कांवडिया जनपद बुलंदशहर के मौजपुर थाना क्षेत्र के गांव खुर्जा जंक्शन निवासी प्रियांशु व विकास कांवडिया अपने 8 कांवड़ियों का एक समूह पैदल गोमुख से जल लेकर अपने गंतव्य के ओर जा रहा था जैसे ही धनौरा मार्ग स्थित दरबाड़ा के पास पहुंचे एक बाइक ने कांवड़िया के टक्कर मार दी। जिसमें दो कांवड़िया घायल हो गए सीएचसी में भर्ती कर दिया गया।
वहीं दूसरी घटना छाछरी मोड़ के निकट कांवडिया की अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जनपद अमरोहा के खुशालपुर निवासी कांवडिया मुकेश कुमार पुत्र छत्रपाल टीटू पुत्र विनोद कुमार अपनी बाइक से हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे थे वहीं अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे दोनों घायल हो गए दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्याऊ भर्ती कराया जहां नाजुक हालत देखते हुए बिजनौर भेज दिया। बिजनौर से दोनों घायलों को मेरठ रेफर कर दिया।
तीसरी घटना जनपद बुलंदशहर के गांव भमेडा किरत निवासी उत्तम सिंह पुत्र महिपाल सिंह अपने साथियों के साथ हरिद्वार से गंगाजल ला रहा था जैसे ही क्षेत्र के मसीत तिराहे पर पहुंचा तो गर्मी के कारण कांवडिया को चक्कर आ गए और सड़क पर गिर गया। मौके पर 108 एंबुलेंस पहुंची और बेहोशी हालत में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। चिकित्सक ने कांवडिया को बिजनौर रेफर कर दिया।
अधिक जानकारी हेतु पढ़ें दैनिक जनवाणी