Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutकेरल के चार लोगों को बेहोश कर ठगा

केरल के चार लोगों को बेहोश कर ठगा

- Advertisement -
  • केरल की महिला सहित पांच लोगों से की गई लाखों रुपये की ठगी
  • एटीएम से आठ लाख की रकम उड़ाई
  • जर्मनी में नौकरी दिलाने के बहाने इंटरव्यू के लिए होटल में ठहराया

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: एक शातिर ठग ने केरल की महिला बच्ची सहित पांच लोगों को जर्मनी में नौकरी दिलाने के नाम पर मेरठ के आबूलेन होटल में इंटरव्यू के लिए बुला लिया। उन्हें खाने में नशीला पाउडर देकर सभी को बेहोश कर दिया। महिला के जेवरात और लाखों रुपये का कैश और एटीएम लेकर फरार हो गया।

आरोपी ने सभी के बैंक खातों से लाखों रुपये की रकम उड़ा ली। होटलकर्मियों की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस होटल में पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की।

सदर थाना क्षेत्र आबूलेन बाजार स्थित राजमहल होटल में बुधवार की रात तकरीबन साढ़े 11 बजे के आसपास होटल मैनेजर ने रूम नंबर 205 में एक दंपति व बच्ची को बेहोशी की हालत में देखा तो पुलिस को सूचना दी। वहीं, दंपति के साथ आये दो व्यक्तियों के बारे में रूम नंबर 305 में जानकारी करने पहुंचे तो अंदर का ताला लगा पाया। रूम का ताला खोलकर देखा तो अंदर एक युवक और बुजुर्ग भी बेहोशी की हालत मेें मिले।

01 23

यह देख होटलकर्मियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तत्काल सदर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी की। सीओ कैंट रुपाली राय और फोरेसिंक टीम ने घटना की जांच पड़ताल की। पुलिस ने केरल, त्रिवेन्द्रम निवासी महिला अमिता

और उसके पति अभिलाष एवं दो अन्य लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गुरुवार दोपहर तक महिला सहित सभी लोग अर्द्धबेहोशी की हालत में थे। त्रिवेन्द्रम निवासी अड़य्यपन ने सदर थाने पर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस अनिल बैरवा के खिलाफ 420,328 में मुकदमा दर्ज किया है।

जर्मनी में मिलेगी लाखों की नौकरी

केरल, त्रिवेन्द्रम, मालापुरम निवासी अभिलाष और पत्नी अमिता से वहीं के रहने वाले एक व्यक्ति ने छह महीने पहले उन्हें जर्मनी में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे संपर्क किया। उक्त व्यक्ति ने उन्हें बताया कि उनका एक परिचित दिल्ली एम्बेसी में है। वह आपको ड्राइवर की नौकरी दिला देगा। जर्मनी में ड्राइवर की सेलरी दो लाख मिलेगी, लेकिन इसके लिए आपको दिल्ली जाकर अनिल नाम के व्यक्ति से मिलना पड़ेगा।

इस पर केरल निवासी उक्त व्यक्ति ने अभिलाष और उसकी पत्नी अमिता व वहीं के रहने वाले राहुल और उसके अरविन्दाछन को विश्वास में लिया। उन्हें कहा कि आप लोग दिल्ली पहुंचकर अनिल बैरवा पुत्र महेश बैरवा निवासी विकास विहार कालोनी टोंक राजस्थान नाम के व्यक्ति से संपर्क कर लेना। चारों लोग बुधवार की सुबह दिल्ली ऐयरपोर्ट पर पहुंचे। अनिल ने सभी का बुके लेकर स्वागत किया।

अनिल ने कहा कि उनका इंटरव्यू कंपनी द्वारा मेरठ स्थित राजमहल होटल में लिया जायेगा। इस पर शातिर अनिल दंपति अभिलाष और अमिता को दिल्ली से ट्रेन से लेकर सिटी स्टेशन उतरा। वहां से सभी को सदर बाजार आबूलेन स्थित होटल राजमहल में रूम नंबर 205 में रुकवाया। उसने कहा कि वह कमरा नंबर 209 में रुका है। कंपनी के हेड रात को होटल में इंटरव्यू लेने आयेंगे। इसलिए आप सभी को रात को यहीं रुकना पड़ेगा।

03 23

अनिल ने पहले ही बुधवार की सुबह 11 बजे राजमहल होटल में कमरा नंबर 209 बुक कर लिया था। करीब दो बजे अभिलाष और अमिता होटल के रुम नंबर 205 में पहुंचे। इसके बाद केरल निवासी राहुल और उसके पिता अरविन्दाछन शाम 6 बजे होटल कमरा नंबर 309 में पहुंचे।

रात में चिकन बिरयानी चाय पिलाकर कर दिया बेहोश

अनिल नाम के शातिर ठग ने अभिलाष के रूम नंबर 205 में राहुल और उसके पिता व अभिलाष और अमिता को डिनर के लिए बुला लिया। सभी से कहा कि इंटरव्यू से पहले आप खाना लो। सभी को चिकन बिरयानी खिलाई गई। इसके बाद चाय में नशीला पाउडर मिलाकर सभी को बेहोश कर दिया गया।

शातिर ने अमिता के बैंक एटीएम से पांच लाख की रकम निकाली

आरएसएस केरल प्रांत प्रचारक सुदर्शन जी ने मेरठ के स्वयं सेवक गजेन्द्र फौजी को सुबह छह बजे फोन कर कहा कि केरल के कुछ लोगों को बेहोश कर ठगी की गई है। इस पर गजेन्द्र फौजी तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों को हाल जाना।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments