Thursday, January 16, 2025
- Advertisement -

टोल टैक्स बचाने के लालच में गई चार लोगों की जान

जनवाणी ब्यूरो |

नगीना: दवाई लेकर टोल टैक्स बचाने के लालच में दूसरे रास्ते से नगीना वापस आते समय सड़क पर पानी के चलते रास्ता ना दिखने के कारण टाटा मैजिक पाव धोई नदी में समा गई। मैजिक स्वामी तैर कर बाहर निकला।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने ननद व भाभी को मृत अवस्था में निकाल कर सीएचसी पहुंचाया। जबकि दो मासूम बच्चियों की तलाश जारी है।

थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की देर रात मोहल्ला कलालान नगीना निवासी अनवर पुत्र अब्दुल जब्बार अपनी पत्नी रूबी उम्र 27 वर्ष बहन शानवी पुत्री अब्दुल जब्बार उम्र 15 वर्ष व पुत्री उमेदा 3.5 वर्ष आयशा डेढ़ वर्ष के साथ नगीना से दवाई लेने पुरैनी गया था।

टोल टैक्स बचाने के लालच में दवाई लेकर वापस पुरैनी से कस्बा कोटरा के रास्ते नगीना आ रहा था जैसे ही पुरैनी से कुछ आगे चला तो मार्ग में पड़ने वाली पाव धोई नदी का जलस्तर काफी अधिक बढ़ने से रपट के ऊपर चलते पानी के कारण सड़क दिखाई ना देने पर गाड़ी मैजिक सहित नदी में गिर गया।

नदी में गिरने के कारण अनवर तो किसी तरह तैर कर बाहर निकल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अनवर की पत्नी रूबी व बहन शानवी को बाहर निकाला लेकिन दोनों की पानी में डूबने से मृत्यु हो चुकी थी।

दोनों मासूम बच्ची उमेदा व आयशा की तलाश की जा रही है। गाड़ी को हाइड्रा की मदद से बाहर निकाल लिया गया है रूबी व शानवी के शवों को आवश्यक कार्रवाई हेतु सीएचसी नगीना लाया गया।

सूचना मिलते ही रात्रि में ही चेयर पर्सन पुत्र शाहनवाज खलील अपने समर्थकों के साथ घटना स्थल व सीएचसी पहुंच कर बचाव कार्य के सहयोग में जुटे।

अधिक जानकारी हेतु पढ़ें दैनिक जनवाणी

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: दिशा की बैठक में शिरकत करने पहुंचे जयंत चौधरी

जनवाणी संवाददाता | बागपत: जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की...

Bijnor News: फावड़े से काटकर युवक की हत्या, मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता | बिजनौर: शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव...
spot_imgspot_img