Sunday, July 6, 2025
- Advertisement -

एक सप्ताह में चार ट्रांसफार्मर बदले, फिर भी राहत नहीं

कट में नहीं सुधार, लेकिन बिजली के बिल से दोहरी मार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: वर्तमान समय में बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए विभाग की तरफ से लाख दावे किए जाते हो, लेकिन जमीनी स्तर पर व्यवस्था में अभी कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। जिसका उदहारण सदर में देखने को मिल रहा है।

सदर स्थित तिलक पार्क में पिछले एक सप्ताह में चार बार ट्रांसफार्मर बदल चुके हैं। उसके बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। हालात यह है कि सदर वासी गर्मी में हलकान है। क्योंकि चार दिन से लगभग आठ से 10 घंटे के कट के कारण गर्मी में उनका बुरा हाल हो जाता है।

जो इनवर्टर चार्ज भी होता है वह जल्दी ही डाउन हो जाता है। सदर तिलक पार्क कालोनी निवासी अमित कुमार ने बताया कि चार दिन से रात को नौ बजे से एक बजे तक एवं दिन में एक बजे से सात लाइट बांधित रहती है।

जिससे न तो बच्चों की पढ़ाई हो पा रही है और न ही आफिस कार्य। क्योंकि रात को नेट की स्पीड सहीं आती है तो वह अपना आफिस का कार्य करते हैं, लेकिन लाइट जाने के कारण जो इनवर्टर चार्ज भी होता है, वह भी शाम तक डाउन हो जाता है। इसी तरह से अन्य लोगों ने भी बिजली के जाने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।

बार-बार के कट से हैं शहर वासी परेशान

वहीं, दूसरी ओर एक माह से शहर की विभिन्न डिवीजन में जनता बिजली के कट से काफी परेशान है। हालात ये बने हुए हैं कि दिनभर में कई बार बिजली के कट लगते हैं।

जिससे उपकरण भी असर पड़ने लगा हैं। उपभोक्ताओं के माने तो कट लगते ही वह अपने उपकरण को बंद कर देते हैं, उसके पांच मिनट बाद ही लाइट आ जाती है।

जैसे ही वह फिर से उपकरण को शुरू कर देते हैं, पुन: बिजली चली जाती है। ये हाल सिर्फ एक या दो बार का नहीं बल्कि 24 घंटें में कई बार होता है। जिससे उपकरण खराब भी हो रहे हैं।

शास्त्रीनगर निवासी रजत कुमार ने बताया कि बुधवार दोपहर दो बजे से लेकर शाम पांच बजे तक सात से आठ बार कट लगे। उन्होंने कहा कि वैसे प्रदेश सरकार द्वारा स्मार्ट मीटर लगाकर जनता पर दोगुना बोझ डाला जा रहा है। जो बिल पहले दो हजार का आता था, वह अब चार हजार का हो गया है, लेकिन सुविधाओं को सुधारने के लिए अब भी कोई प्रयास नहीं किए जा रहे।

इस संबंध में अधिशासी अभियंता द्वितीय सोनू रस्तोगी ने कहा कि ट्रांसफार्मर में कुछ परेशानी आ रही थी उसको बदला गया है। साथ ही जल्द बिजली व्यवस्था को पहले की तरह सुचारु करने के लिए बिजली घर में कार्य किया जा रहा हैं।

उधर, अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार ने कहा कि बकाया अभियान के अंतर्गत कुछ स्थानों पर जब कनेक्शन काटे जाते है तो शटडाउन करना पड़ता है। इसी वजह से एक दो बार कट की परेशानी होती है। वैसे व्यवस्था पूर्ण रूप से सुचारु है। अगर फिर भी कोई परेशानी हो रही है तो उसका निवारण किया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: श्रीराम लॉ कॉलेज में बेटियों का परचम

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ के बीएएलएलबी...

Kapil Sharma: कनाडा में कपिल शर्मा का नया कैफे लॉन्च, पत्नी गिन्नी भी हैं बिजनेस पार्टनर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img