Monday, June 23, 2025
- Advertisement -

होम लोन के नाम पर महिला से धोखाधड़ी

  • पीड़िता ने पुलिस से लगाई कार्रवाई की गुहार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: परतापुर थाना क्षेत्र से एक मामला निकल कर सामने आया है। जिसमे होम लोन के नाम पर महिला से की धोखाधड़ी की गई, जिसके बाद थाना पुलिस से शिकायत की, लेकिन उसके बाद भी अब तक कोई भी कार्रवाई नही की गई है और साथ ही पीड़िता का आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने के बाद पुलिस ने उनसे पैसे दिलवाने के बदले 60,000 रुपये की मांग की।

बता दे कि पीड़ित एक कम पढ़ी लिखी हुई महिला है जो ग्राम घट पांचली, थाना परतापुर की रहने वाली है। महिला का कहना है की गांव में पंकज नाम का एक व्यक्ति है जो जिला गाजियाबाद का रहने वाला है पंकज उनके गांव में पिछले करीब 8-10 सालों से महिलाओं को बैंक से किश्ते दिलवाने का काम करता है और गांव की काफी महिलाएं पंकज पर विश्वास करती थी पंकज ने पीड़ित महिला को हाउस लोन दिलाने की बात की

और उसने महिला और उसके पति रविंद्र कुमार की मुलाकात अपने परिचित मोहित से कराई जो दयापुरी बेगमबाग बुढ़ाना थाना मोदीनगर जिला गाजियाबाद का रहने वाला है। पंकज और मोहित ने महिला और उसके पति को एक्सिस बैंक लिमिटेड शाखा अशोका निकेतन में अपनी जान पहचान बताते हुए 8,50,000 का लोन दिलाने के लिए कहा और लोन से पहले 28,000 रुपये और लोन पास होने के बाद 40,000 लेने की बात कही

और साथ ही एडवांस के रुपये में 28,000 रुपये और पीड़िता से उसके घर का ओरिजिनल बैनामा तथा पैन कार्ड, आधार कार्ड, बिजली का बिल, अन्य कागजात की कॉपी ले लीं। इसके बाद पीड़ित महिला के बैंक इंडियरन ओवरसीज बैंक के आठ खाली चेक उपरोक्त एक्सिस बैंक वाले घर आकर ले गए। इसके करीब एक सप्ताह बाद मोहित और पंकज पीड़िता के पास आए और 4 चेक और मांगे जिसमें दो चेक पर दोनों ने महिला के साइन कर लिए।

29 अगस्त को पंकज और मोहित ने एक्सिस बैंक ले जाकर पीड़ित महिला और उसके पति को 7,87,804 रुपये का चेक दिलाया और मोहित ने 40000 नगद पीड़िता व उसके पति से लिए जिसकी वीडियो पीड़िता के पति के मोबाइल में सुरक्षित है। इसके बाद पीड़िता ने रुपये निकालने के लिए अपने बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक में प्रयुक्त चेक दिया जिस पर बैंक ने 1 सितंबर को आने की बात कही

लेकिन मोहित व पंकज ने लोन के कागज में कुछ कमी बताते हुए पीड़िता से 15 दिन तक रुपये न निकलने के लिए कहा और 11 सितंबर को पीड़िता के मोबाइल पर उसके खाते से 5,40,000 निकलने का मैसेज आया। इसके बाद पीड़िता और उसके प्रति बैंक से रुपये निकालने की जानकारी करने गए तो जानकारी हुई कि उपरोक्त 5,40,000 मोहित पुत्र गोवर्धन ने पीड़िता के द्वारा दिए गए चेक द्वारा अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिए जिस पर पीड़िता ने मोहित को फोन किया तो उसने पैसे लौटाने से साफ मना कर दिया

जब पीड़िता ने मोहित की शिकायत पुलिस से करने की बात कही तो मोहित ने अपनी गलती मानी और 13 और 14 सितंबर को 40,000 40,000 रुपये पीड़ित महिला के बैंक खाते में आॅनलाइन डालें और दो दिन बाद 5,28,000 बैंक से निकाल कर देने की बात कही महिला ने बाद में बार-बार फोन किया, लेकिन 17 सितंबर को मोहित और पंकज महिला के घर आए और उसके रुपये लौटाने से साफ मना कर दिया

और कहा कि हमारा काम लोगों को बैंक से रुपये दिलवाकर रुपये ऐंठने का है। पीड़ित महिला ने इनकी शिकायत पुलिस से करने की बात कही तो मोहित में पंकज दोनों ने गाली गलौज की और महिला की साथ बदतमीजी करते हुए धमकी दी की पुलिस से शिकायत की तो उसके पति को घर से उठाकर गायब कर देंगे। इस पर ही पीड़ित महिला ने एक प्रार्थना पत्र सितंबर माह में जिलाधिकारी को प्रेषित कराया था

और पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी परंतु आज तक भी इस पर कोई कार्यवाही आरोपी के विरुद्ध नहीं हुई है और अब एक बार फिर पीड़ित ने प्रार्थना पत्र प्रेषित किया की दर्ज मामले पर कार्यवाही की जाए और पति की जान माल की सुरक्षा करते हुए महिला के उपरोक्त रुपये वापस दिलाई जाए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: वाणिज्य के लिए लिए भी शुरू हो वार्षिक फास्टटैग योजना: पोपली

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सहारनपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव...

Sitaare Zameen Par: सितारे ज़मीन पर’ ने जीता महेश बाबू का दिल, बोले– हंसाएगी भी और रुलाएगी भी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

UP News: समाजवादी पार्टी ने तीन विधायकों को पार्टी से निकाला, जनविरोधी विचारधारा का दिया हवाला

जनवाणी ब्यूरो |लखनऊ:उत्तर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी...
spot_imgspot_img