जनवाणी संवाददाता |
धामपुर: स्थानीय फल चौक के निकट स्थित मन्दिर ठाकुरद्वारा बजरिया में गणपति महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सौरभ अग्रवाल व उनकी धर्मपत्नी माधुरी अग्रवाल द्वारा मंदिर में मुख्य यजमान के रूप में गणपति पूजन कराया गया। मंदिर गणपति महाराज के जयकारों से गूंज गया।
पूजन के बाद सामूहिक रूप से आरती की गई और प्रसाद में कढ़ी चावल का प्रसाद वितरित का धर्म लाभ उठाया गया। पंडित शुभम शास्त्री द्वारा विधि विधान मंत्रोच्चार के साथ पूजन कराया गया।
इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विभु बंसल, पवन अग्रवाल एडवोकेट, अजय कुमार पिंटू, आशीष अग्रवाल, अंबरीश अग्रवाल, विपिन कौशिक, लवी अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए पढ़ें दैनिक जनवाणी