- बाढ़ की चपेट में कई गांव, बिजनौर बैराज से डिस्चार्ज बढ़कर हुआ 3 लाख 70 हजार क्यूसेक
- बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के दौरे के लिए खादर पहुंचे एसडीएम अखिलेश यादव
- संपर्क मार्गों पर भरा तीन से चार फीट पानी, हस्तिनापुर-रामराज मार्ग पर आवागमन बंद
जनवाणी संवाददाता |
हस्तिनापुर: पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बरसात के चलते गंगा ने सोमवार को रौद्र रूप धारण कर लिया। जलस्तर में हुई वृद्धि से दर्जनों गांवों के संपर्क मार्गों पर कई फीट पानी भरा होने के चलते एक-दूसरे से संपर्क नहीं हो पा रहा है।
जबकि कई अन्य गांव टापू बन गए हैं। हस्तिनापुर-रामराज मार्ग पर तीन से चार फीट पानी होने के कारण यातायात कई दिनों से बाधित है। ध्वस्त हुए तटबंध से पानी निकलने के कारण दर्जनों गांवों के हालात नाजुक हो सकते हैं।
लगभग डेढ़ माह से बाढ़ का कहर झेल रहे बाढ़ पीड़ितों की मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रही है। गंगा में आये दिन हो रहे उतार-चढ़ाव के चलते खादर के ग्रामीण जैसे ही राहत की सांस लेनी शुरू करते हैं। वैसे ही गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने के बाद लोगों के होश उड़ा देती है। पिछले चार दिन से बैराज बिजनौर से एक बार फिर से गंगा के जलस्तर में हुई वृद्धि ने लोगों का चैन छीन लिया।
अवर अभियता पीयूष कुमार के अनुसार सोमवार को बिजनौर बैराज से 3 लाख 70 हजार और हरिद्वार से 3 लाख 56 हजार क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया गया। जिसके मंगलवार को खादर क्षेत्र में पहुचने के बाद गंगा जलस्तर में मामूली कमी होने की उम्मीद है। गंगा के रौद्र रूप से घबराये ग्रामीणों ने एक बार फिर से पलायन शुरू कर दिया।
खादर क्षेत्र के दर्जनों गांवों में महीनों से चली आ रही बाढ़ से निपटने के लिए अभी प्रशासन ने कोई इंतजाम नहीं किये। गंगा किनारे बसे सिरर्जेपुर निवासी पुर्व प्रधान ब्रजपाल, सतीश, खेड़ीकलां निवासी दयाराम, उदयवीर, मामचंद, रूपराम, काले आदि का कहना कि है उनके गांव महीनों से पानी से घिरे हैं, लेकिन आजतक प्रशासन को कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि उनके गांव तक नहीं पहुंचा।
एसडीएम ने किया बाढ़ क्षेत्र का दौरा
जलस्तर में हुई वृद्धि के चलते सोमवार को एसडीएम अखिलेश यादव ने बाढ़ प्रभावित खादर क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों से वार्ता की। इस दौरान जहां खादर में अलर्ट घोषित किया गया है। वहीं, ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की सलाह दी।