जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: लगातार दूसरे साल गार्गी गर्ल्स पब्लिक स्कूल ने सीबीएसई नेशनल प्रधानाचार्य व शिक्षा अवॉर्ड पर कब्जा किया है। गत वर्ष जहां गार्गी गर्ल्स पब्लिक स्कूल की म्यूजिक शिक्षिका स्नेह लता को सीबीएसई शिक्षक अवार्ड से नवाजा गया था।
वही इस वर्ष स्कूल प्रधानाचार्य अनुपमा सक्सेना को सीबीएसई प्रधानाचार्य अवार्ड से नवाजा गया है। अनुपम सक्सेना को 5 सितंबर को दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। अवार्ड मिलने की खुशी में गार्गी स्कूल की सभी शिक्षिकाओं ने प्रधानाचार्य को बधाई दी है।