Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeEntertainment NewsBollywood Newsमशहूर सिंगर बनने से पहले गिप्पी ग्रेवाल करते थे वेटर का काम

मशहूर सिंगर बनने से पहले गिप्पी ग्रेवाल करते थे वेटर का काम

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: पंजाब के मशहूर सिंगर और एक्टर, गिप्पी ग्रेवाल को कौन नहीं जानता है। आपको बता दें कि गिप्पी का पूरा नाम रूपिंदर सिंह ग्रेवाल है, जिनका जन्म 2 जनवरी 1983 को पंजाब में लुधियाना के पास कूम कलां गांव में हुआ था। आज वह अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं।

17 2

उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा ननकाना साहिब पब्लिक स्कूल से की और होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई नॉर्थ इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, पंचकुला से की है। बचपन से ही उन्हें संगीत और नाटकों में रुचि थी। जिस कारण गिप्पी को पढ़ाई करना पसंद नहीं था। वह उतना ही पढ़ते, जितने से पास हो सकें।

गिप्पी ग्रेवाल पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेता, गायक, निर्माता, निर्देशक और लेखक रूप में लंबे समय से सक्रिय हैं। वह जो भी काम करते हैं, बहुत ही मन से करते हैं। फिल्मों में आने से पहले वह कनाडा में वेटर का काम कर चुके हैं। इसके बाद काफी समय तक वह दिल्ली में भी सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर चुके हैं। उन्होंने गाड़ियां भी धोई है।

18 2

उनका कहना है कि उन्हें किसी भी काम को करने में शर्म नहीं लगती थी। हर काम वह पूरी शिद्दत और ईमानदारी के साथ करते थे। ईमानदारी से कमाए हुए पैसे से उन्हें सुकून मिलता था। इसके बाद उन्होंने गायकी में अपना करियर बनाने पर फोकस किया।

गिप्पी ग्रेवाल ने अपने गायकी के करियर की शुरुआत अलबम ‘चक्ख लाई’ से की थी। यह अलबम हिट साबित हुआ। इसके बाद उन्होंने साल 2010 में पंजाबी फिल्म ‘मेल करादे रब्बा’ में काम करने का मौका मिला। फिर, उन्होंने ‘जिहने मेरा दिल लुटेया’ में काम किया।

21 3

साल 2012 में उन्होंने खुद ‘कैरी ऑन जट्टा’ का निर्माण किया और यह पंजाबी इंडस्ट्री की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। उसके बाद उन्होंने 2018 में ‘कैरी ऑन जट्टा 2’ बनाई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपये की कमाई की। दर्शकों को गिप्पी की इस फिल्म का तीसरा भाग अब इस साल देखने को मिलेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments