जनवाणी संवाददाता |
नगीना: मौहल्ला शेख सराय निवासी कसीम कारखाने में काम करने के साथ पार्ट टाइम में ई रिक्शा चलाता है। कसीम की पत्नी मुमताज सोमवार की रात को अपने घर के आंगन में चारपाई पर मच्छरदानी लगाकर अपनी एक माह की बच्ची अक्शा व अपनी तीन वर्षीय बच्ची अरीबा के साथ सोई हुई थी।
अन्य तीन बच्चे अलग बिस्तर पर सो रहे थे। रात में तीन बजे करीब शहरी के समय उसका पति कसीम जब काम से वापस घर आया तो मुमताज अपनी एक माह की बच्ची को दूध पिलाकर बिस्तर से उठ गई और शहरी के काम में व्यस्त हो गई। उस समय मकान का मेन दरवाजा भिड़ा था।
कुछ देर बाद मुमताज ने बच्ची को देखा तो बच्ची अक्शा बिस्तर से गायब थी जबकि बिस्तर पर बच्ची के कपड़े मौजूद थे और दूसरी बच्ची अरिबा भी बिस्तर पर मौजूद थी।
बच्ची लापता देख परिजनों के होश उड़ गये। लापता एक माह की बच्ची को सभी जगह तलाशा लेकिन बच्ची का कहीं पता नहीं लगा।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे