Sunday, May 11, 2025
- Advertisement -

पीएम मोदी को बच्चियों ने बांधी राखी, देखिए वीडियो में फिर क्या हुआ..

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के सात, लोक कल्याण मार्ग पर बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाया। इस दौरान बच्चे जहां काफी उत्साहित दिखे तो वहीं पीएम मोदी भी उन्हीं के रंग में रंगे हुए दिखाई दिए। बच्चों ने प्रधानमंत्री को कविता सुनाई। इतना ही नहीं, बच्चों ने पीएम मोदी के आते ही जय भारत माता की नारे भी लगाना शुरू कर दिए।

बता दें कि विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने प्रधानमंत्री मोदी को राखी बांधी। इस दौरान बच्चों से मिलकर पीएम मोदी बहुत खुश दिखे। वहीं बच्चे भी प्रधानमंत्री को अपने बीच पाकर काफी खुश दिखाई दिए। इस दौरान बच्चों ने नारे भी लगाए।

जब पीएम मोदी पूछा यह सवाल…

पीएम मोदी ने बच्चों से बात भी की। उन्होंने पूछा राखी कौन- कौन लाया है? इस पर सभी बच्चे बोले हम लाए हैं। पीएम ने कहा राखी किसे बांधेंगे? बच्चियों ने कहा आपको। इसके बाद सभी बच्चों ने राखी बांधी और उनसे बात की। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।

इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर बधाई दी। उन्होंने लिखा कि मेरे सभी परिवारजनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास और अगाध प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन का ये पावन पर्व, हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है। मेरी कामना है, यह पर्व हर किसी के जीवन में स्नेह, सद्भाव और सौहार्द की भावना को और प्रगाढ़ करे।

दो दिन क्यों मनाई जा रही रक्षाबंधन

रक्षाबंधन वाले दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनके कल्याण की कामना करती हैं। वहीं भाई, बहनों को उनकी रक्षा का वचन देते हैं। बता दें कि इस साल रक्षा बंधन का त्योहार दो दिन यानी 30 अगस्त और 31 अगस्त को मनाया जाएगा।

दरअसल, भद्रा के कारण ऐसा हो रहा है। 30 अगस्त को पूर्णिमा तिथि है लेकिन इस दिन पूरे समय भद्रा है। भद्रा के चलते 30 अगस्त की रात नौ बजकर दो मिनट के बाद राखी बांध सकते हैं या फिर 31 अगस्त को सुबह सात बजकर 30 मिनट से पहले राखी बांध सकते हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Abhinav Shukla: भारत-पाक तनाव पर चुप अभिनेताओं पर भड़के अभिनव शुक्ला, बोले-‘अब भी चुप हो?’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img