Gold-Silver Price: सोने चांदी के भावों में आज बुधवार 8 मई 2024 को तेजी देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि दोनों के भावों में आज बढ़ोतरी दर्ज की गई है। तो चलिए ऐसे में जानते हैं कितने रेट पहुंचा सोना-चांदी।
(Gold-Silver Price) सोने के रेट में बढ़ोतरी
दरअसल, सोने के रेट में बढ़ोतरी देखने को मिली है। एमसीएक्स यानि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज सोने का बेंचमार्क 15 रुपये की तेजी के साथ 71,163 रुपये के भाव पर खुला। जिसके बाद सोने ने 71,189 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,163 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया।
(Gold-Silver Price) चांदी की मंदी शुरूआत
वहीं, चांदी की बात करें तो चांदी के वायदा भावों की शुरूआत आज सपाट रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क 82,878 रुपये पर खुला। वहीं, अब चांदी ने 82,989 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 82,870 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया है।