जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: गोल्फ के जाने माने खिलाड़ी टाइगर वुड्स मंगलवार सुबह लॉस एंजिल्स में एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए, इसके बाद उनको पास के ही अस्पताल में भर्ती किया गया। फिलहाल वह उसी अस्पताल में हैं और इलाज करा रहे हैं।
वुड्स के साथी मार्क स्टाइनबर्ग ने कहा एक्सीडेंट से वुड्स के पैर में चोट लगी है, वह अभी भी सर्जरी करा रहे हैं। साथ ही घटना की गोपनीयता बनाने और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। जानकारी के मुताबिक, गोल्फर वुड्स गाड़ी अकेले चला रहे थे।
Golfer Tiger Woods hospitalized after single-vehicle roll-over traffic collision on border of Rolling Hills Estates and Rancho Palos Verdes, says Los Angeles County Sheriff's Department, US
(file pic) pic.twitter.com/gNMqcRiM49
— ANI (@ANI) February 23, 2021
वुड्स की गाड़ी की स्पीड काफी ज्यादा थी, तभी चलाने के दौरान उनकी कार बीच के डिवाइडर से टकरा गई और कार ने नियंत्रण खो दिया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वुड्स को कार से निकाला तो वह काफी घायल थे। उनके कई जगह चोटें लगी थीं।
आपको बता दें कि विश्व में अब तक के सर्वश्रेष्ठ गोल्फरों में टाइगर वुड्स की गिनती की जाती है। उन्होंने 15 प्रमुख गोल्फ चैंपियनशिप जीती हैं। अभी कहना मुश्किल है कि वह आगामी मास्टर्स में खेल पाएंगे कि नहीं। यह खिताब उन्होंने आखिरी बार 2019 में जीता था।