Saturday, May 10, 2025
- Advertisement -

Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! यूपी सड़क परिवहन निगम ने शुरू की बस सेवा,यहां पढ़ें पूरी खबर

जनवाणी ब्यूरो |

यूपी: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का मेला लगने को तैयार है। वहीं, जो लोग महाकुंभ मेले में जाने के लिए उत्सुक है उनके लिए रोडवेज की ओर से खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, जो भी श्रद्धालु महाकुंभ मेले में जाने की योजना बना रहे हैं। वह अपने कॉलोनी, अपार्टमेंट या गांव में से 40 से 50 लोगों को इकट्ठा करें। जिसके बाद बसें आपके दरवाजे तक आएगी। ऐसा करने से बस की बुकिंग कराकर महाकुंभ जा सकते हैं। यह सुविधा महाकुंभ को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम वाराणसी परिक्षेत्र ने शुरू की है।

बता दें कि,13 जनवरी के बाद से श्रद्धालु रोडवेज की एसी और साधारण बस की बुकिंग करवा सकते है। बस बुकिंग की जानकारी यात्रियों को 24 घंटे पहले कैंट बस स्टेशन के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी और एआरएम को देनी होगी।

क्या बोले रोडवेज अधिकारी?

रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालु यात्रियों को यह सुविधा दी जा रही है। यदि गांव, कस्बा या कॉलोनियों में 40 लोग या उससे अधिक है तभी बस दरवाजे तक आएगी और यात्रियों को लेकर प्रयागराज महाकुंभ जाएगी। तय समय तक वहां रहने के बाद यात्रियों को लेकर लौटेगी भी।

कैंट बस स्टेशन पर आकर संपर्क करना

बस की बुकिंग के लिए एक दिन पहले कैंट बस स्टेशन पर आकर संपर्क करना होगा और एक फॉर्म में नाम, पता, मोबाइल नंबर और यात्रियों की संख्या दर्शानी होगी। किराये का 20 प्रतिशत अग्रिम भुगतान भी करना होगा। इसके बाद बस के चालक और परिचालक संबंधित यात्री से संपर्क करते हुए उनके बताए पते पर पहुंच जाएंगे।

महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को मिलेगी ये सुविधा

पूरे महाकुंभ के दौरान श्रद्धालु यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी। खास कर इस व्यवस्था से बुजुर्ग वर्ग और महिला यात्रियों को बहुत सहूलियत होगी। वाराणसी परिक्षेत्र से 320 बसें और विभिन्न रीजन से भी 400 बसें आवाजाही करेंगी।

बसों के अंदर बजेंगे भक्ति गीत

अधिकारियों ने बताया कि महाकुंभ जाने वाली बसें महाकुंभ की पौराणिकता को प्रदर्शित करेंगी। बसों के अंदर भक्ति गीत बजेंगे और चालक-परिचालक भी विशेष यूनिफॉर्म में होंगे। बिना यूनिफॉर्म किसी को भी बस संचालन की अनुमति नहीं होगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img