जनवाणी संवाददाता
फलावदा: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने किसान सेवा केंद्र बिक्री प्रोत्साहन योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में फलावदा के ग्राहक सलमान सैफी को ट्रैक्टर इनाम में सौंपा गया।अन्य विजेताओं को बाइक और एलसीडी दी गई।
कस्बे में सैयद ईसा के पैट्रोल पंप पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंडियन ऑयल कंपनी के कार्यकारी निदेशक और राज्य प्रमुख हेमंत राठौड़ ने कहा कि देश के विकास इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का बड़ा योगदान है।ग्राहकों की सहूलियत के लिए कंपनी हमेशा प्रोत्साहन देती है। किसान सेवा केंद्र की डीलर सैयद मो.ईसा ने बताया कि कंपनी ने कई मंडलों के ग्राहकों का लकी ड्रा कराया है। ड्रा में फलावदा के सलमान सैफी का ट्रैक्टर निकलने पर उसे चाबी सौंपी गई।उसने 505 रूपये का ईंधन खरीदकर योजना में भाग लिया था। चार ग्राहकों को बाइक तथा अन्य को एलसीडी भेंट की गई। कार्यक्रम में खास तौर पर कंपनी के कार्यकारी निदेशक और राज्य प्रमुख हेमंत राठौर ने डीलर सैयद ईसा की सराहना की।मुख्य महाप्रबंधक के.रघु, आलोक,श्रीवास्तव,सुमीत मुंशी के अलावा काफी लोग प्रोग्राम में मौजूद रहे।