नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें इस समय चर्चा में बनी हुई है। लकिन, बीते दिन रविवार को सुनीता ने डिवोर्स रूमर्स को अस्वीकार कर दिया था साथ ही कहा था कि उनको और गोविंदा को कोई अलग नहीं कर सकता है। लेकिन इसी बीच बेटे हर्षवर्धन की बर्थडे पार्टी में गोविंदा नजर नहीं आए।
व्हाइट टी-शर्ट में हैंडसम लगे हर्षवर्धन
वहीं, एक तरफ गोविंदा के तलाक की अफवाहें फैली हुई है और दूसरी तरफ उनके बेटे हर्षवर्धन ने बड़ी धूमधाम से अपना 28वां जन्मदिन मनाया। सोशल मीडिया पर स्टारकिड के बर्थडे बैश की कई वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें एक वीडियो में वो अपनी बहन और मां के बीच में खड़े होकर केक काटते दिख रहे हैं। हर्षवर्धन ने ब्लैक कलर की जैकेट और पेट के साथ व्हाइट कलर की टी-शर्ट इस दौरान पहन रखी है, जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे हैं।
मां और बहन के साथ सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे
हर्षवर्धन की बर्थडे बैश में रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी पहुंची थीं और उनके साथ तो उन्होंने डांस भी किया। मगर हर्षवर्धन की बर्थडे पार्टी में उनके पापा गाविंदा कहीं नजर नहीं आए। हर्षवर्धन ने अपनी मां सुनीता आहूजा और बहन टीना आहूजा के साथ अपना खास दिन सेलिब्रेट किया।
डिवोर्स रूमर्स पर सुनीता ने क्या कहा
सुनीता ने पैपराजी से बात करते हुए कहा था कि उनको और गोविंदा को कोई भी अलग नहीं कर सकता है। सुनीता आहूजा ने कहा कि कोई माई का लाल अलग नहीं कर सकता। बता दें कि, गोविंदा की वाइफ सुनीता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो और गोविंदा दोनों एक घर में नहीं रहते हैं। उसके बाद से ही गोविंदा के साथ उनके डिवोर्स रूमर्स को हवा मिली थी।