- शनिवार व रविवार को बिजनौर के गांवों में सफाई का होगी समीक्षा
- सीडीओ ने बीडीओ को दिए दिशा निर्देश
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: 399 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत भवनों का निर्माण किया जाएगा। इसमें मनरेगा से बजट खर्च किया जाएगा। इसके अलावा गांवों में शनिवार व रविवार को सफाई व्यवस्था की समीक्षा बीडीओ करेंगे।
शनिवार को सीडीओ केपी सिंह ने विकास भवन के सभागार में मनरेगा, आवास प्लस, सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत घर निर्माण आदि कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने निर्देश दिए कि सामुदायिक शौचालय के निर्माण में मनरेगा कनवर्जन के अंतर्गत कराएं तथा पंचायत भवनों का निर्माण भी मनरेगा योजना के तहत कराए।
उन्होंने निर्देश दिए कि जिन अधिकारियों ने आईडी जनरेट नहीं कराई गई है, वे तत्काल अपनी आईडी जनरेट कराए। आवास प्लस योजना के लाभार्थियों के आधार कार्ड अपलोड कराना सुनिश्चित करे।
उन्होंने बताया कि 399 ग्राम पंचायतों में पंचायत घरों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है तथा कम्यूनिटी टॉयलेट भी निर्मित किए जाने हैं।
उन्होंने उक्त कार्य मनरेगा कनवर्जन के अंतर्गत पूर्ण मानक एवं गुणवत्ता के साथ कराए जाने के निर्देश दिए। इसी के साथ उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत गठित 2900 महिला समूहों के बैंकों में खाते खुलवाने में अपना सहयोग उपलब्ध कराएं।
इस अवसर पर पीडी डीआरडीए राजेश कुमार श्रीवास्तव, डीसी एनआरएलएम ज्ञान सिंह,डीपीआरओ सतीश कुमार, बीडीओ, जेई, आरईएस, एडीओ पंचायत आदि मौजूद रहे।