जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर गुरुवार को सहारनपुर पुलिस ने राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया। रिजर्व पुलिस लाइन्स से ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें शहरवासियों, पुलिसकर्मियों, छात्रों और खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकालीन समय में डीआईजी अभिषेक सिंह ने हरी झंडी दिखाकर की। इस अवसर पर एसएसपी आशीष तिवारी, एसपी सिटी व्योम बिंदल, एसपी देहात सागर जैन, एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा, एएसपी मनोज यादव, सीओ बेहट एस.एन. वैभव, सीओ प्रथम मनीष चंद और सीओ प्रिया यादव समेत बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।दौड़ में पुलिसकर्मी, रिक्रूट आरक्षी, विभिन्न विभागों के कर्मचारी, विद्यालय एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएँ, एनसीसी कैडेट, मीडिया प्रतिनिधि और जनपद के खिलाड़ी शामिल हुए।
सभी प्रतिभागियों ने जोश और अनुशासन के साथ दौड़ पूरी कर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।कार्यक्रम के आरंभ में अधिकारियों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उपस्थितजनों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। प्रतिभागियों ने देश की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर डीआईजी अभिषेक सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने अपने साहस और दूरदर्शिता से देश की 562 रियासतों को एक सूत्र में जोड़कर अखंड भारत की नींव रखी। उन्होंने कहा कि युवाओं को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश की एकता और सुरक्षा के प्रति सजग रहना चाहिए।
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि युवाओं में देशभक्ति और अनुशासन की भावना को मजबूत करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि सहारनपुर पुलिस सरदार पटेल के विचारों से प्रेरित होकर समाज में एकता और सद्भाव का संदेश देती रहेगी।राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। पूरे आयोजन में देशभक्ति, अनुशासन और सौहार्द का भाव प्रमुख रहा। सहारनपुर पुलिस ने इस अवसर के माध्यम से सरदार पटेल के योगदान और राष्ट्रीय एकता के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने का संदेश दिया।

