नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। हाल ही में विज्ञान और इंजीयिरिंग में सरकारी नौकरी निकली है। ऐसे में जो लोग नौकरी तलाश रहें हैं उनके लिए बेहद खुशी की बात है। बताया जा रहा है कि, राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जूनियर केमिस्ट और असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर जैसे प्रतिष्ठित पदों पर भर्ती के लिए बड़ी घोषणा की है। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार,असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर के 09 पदों और जूनियर केमिस्ट के 13 पदों पर भर्ती की जाएगी।
जानें पात्रता मानदंड?
आरपीएससी जूनियर केमिस्ट पद के लिए उम्मीदवारों के पास सेकेंड क्लास अंकों के साथ केमिस्ट्री में एम.एससी डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं, असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर पद हेतु उम्मीदवारों को इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। डिग्री धारकों के पास कम से कम 3 वर्ष का प्रैक्टिकल अनुभव और डिप्लोमा धारकों के पास 10 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। इसके साथ ही, दोनों पदों के लिए राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान आवश्यक है।
आयु?
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC) को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन मुख्य रूप से लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन और अन्य प्रक्रियाओं से गुजरना होगा। असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 मई 2025 है, जबकि जूनियर केमिस्ट पद के लिए अंतिम तिथि 08 मई 2025 रखी गई है।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि ओबीसी, बीसी, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क अदा करना होगा। यदि कोई अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म में सुधार करना चाहता है तो उसे 500 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- आवेदन करने के लिए sso.rajasthan.gov.in पर जाकर SSO ID से लॉगिन करें।
- अगर आपके पास SSO ID नहीं है, तो पहले रजिस्ट्रेशन करें।
- लॉगिन करने के बाद “Recruitment Portal” चुनें और संबंधित भर्ती पर क्लिक कर “Apply Now” बटन दबाएं।
- आवश्यक विवरण जैसे व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव आदि सावधानीपूर्वक भरें।
- निर्धारित फॉर्मेट में फोटो, सिग्नेचर और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- सभी जानकारी की पुनः जांच करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।