नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज यानि गुरूवार को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर खुला है। बताया जा रहा है कि,शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 242.95 अंक चढ़कर 78,750.36 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 69.25 अंक चढ़कर 23,812.15 अंक पर आ गया। इसके साथ ही शुरूआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे गिरकर 85.73 पर आ गया।
इससे पहले स्थानीय शेयर बाजार में नए साल के पहले दिन तेजी लौटी थी और बीएसई सेंसेक्स 368 अंक से अधिक बढ़कर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी भी 23,700 अंक के पार निकल गया था। बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स में दो दिन से जारी गिरावट पर विराम लगा था और यह साल 2025 के पहले दिन 368.40 अंक यानी 0.47 प्रतिशत चढ़कर 78,507.41 अंक पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान यह एक समय 617.48 अंक तक उछल गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 98.10 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,742.90 अंक पर बंद हुआ था।