Thursday, October 9, 2025
- Advertisement -

जीआरपी ने फरार चल रहा 15 हजारी मुठभेड़ के बाद दबोचा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: ट्रेनों से कपड़ों में गांजा की खेप छिपाकर भेजने वाले तस्कर को जीआरपी पुलिस ने संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। थाना जीआरपी इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि एक सूचना के आधार पर सिटी स्टेशन पर घेराबंदी की गयी थी। सूचना मिली थी कि 61 किलो गांझा कलिंगा एक्सप्रेस से सप्लाई करने वाला कुख्यात तस्कर अहसान पुत्र काले उर्फ कालू निवासी नंगला राई थाना कैराना जिला शामली पहुंचने वाला है।

गांझा की यह खेप पिछले दिनों जीआरपी ने बरामद की थी। शुक्रवार को सिटी स्टेशन पर पीएनबी के एटीएम के पास से घेराबंदी कर अहसान को दबोच लिया। उसने बताया कि कलिंगा व उत्कल सरीखी टेÑनों से गांझा सप्लाई करता है। इसकी गिरफ्तारी को कोर्ट से वांरट जारी हुआ था।

मेरठ के अलावा इस पर जिला शामली के कांधला में भी चार मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष जीआरपी संजय कुमार, उप निरीक्षक राजीव मलिक, उप निरीक्षक जीआरपी सर्विलांस सैल शेरपाल सिंह हे कांस्टेबल मोहम्मद इमरान सर्विलांस सैल, कांस्टेबल नरेन्द्र भाटी व सचिन कुमार भी शामिल थे।

नशे की खेप बरामद, आरोपी लाला को भेजा जेल

वाहन चोरी व मादक द्रव्यों की सप्लाई के धंधे में लिप्त शातिर मोहसीन उर्फ लाला उर्फ जोनसीना को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच कर जेल भेजा है। उसके कब्जे से भारी मात्रा में गांझा भी बरामद किया गया है। सीओ कोतवाली अरविंद द्विवेदी ने बताया कि इस शातिर की अरसे से तलाश थी। एक सूचना के आधार पर बुढ़ानागेट के जीमखाना गहलौत मार्ग पर इसकी घेराबंदी कर दबोच लिया गया।

इसके कब्जे से एक तमंचा व कारतूस भी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा 2.900 ग्राम गांझा भी बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि गांझा सप्लाई के लिए लेकर जा रहा था। आरोपी के खिलाफ थाना सदर बाजार, कोतवाली, थाना लिसाड़ी गेट, नौचंदी, एनडीपीएस ऐक्ट थाना कोतवाली में कई मुकदमे दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी से लोगों ने राहत की सांस ली है। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि कोतवाली सर्किल की यह एक बड़ी कामयाबी है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Pawan Singh: पत्नी से चल रहे विवाद पर बोले पवन सिंह, -“विधायकी के लिए मुझे फंसाया जा रहा है”

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन...

हरियाणा के ADGP वाई पूरण कुमार ने खुद को गोली मारी, Sucide Note नोट में IPS और...

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: हरियाणा कैडर के 2001 बैच...

Punjab News: पंजाबी गायक राजवीर जवंदा का निधन, मोहाली के अस्पताल में ली आखिरी सांस

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित...
spot_imgspot_img