नोएडा सेक्टर -75 स्थित एपेक्स सोसायटी में रहते थे डिप्टी कमिश्नर
जनवाणी ब्यूरो ।
नोएडा: बीमारी से जूझ रहे GST डिप्टी कमिश्नर ने सोसायटी की 14वीं मंजिल से छल्लांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। उनकी मौत की सूचना से जहां परिजनों में कोहराम मच गया है वहीं पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
गाजियाबाद में तैनात थे कमिश्नर
जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह गाजियाबाद में तैनात थे। हाल में वह नोएडा सेक्टर-75 स्थित एपेक्स सोसायटी में रहते थे। सोमवार को सोसायटी की 14वीं मंजिल से कूदकर जान देने मा मामला सामने आया है।
बताया जाता है कि जीएसटी कमिश्नर ने 14वीं मंजिल से छल्लांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वर्तमान में कैंसर की अंतिम स्टेज का सामना कर रहे थे और उपचार चल रहा था।
इसके चलते वह तनाव में थे। जीएसटी कमिश्नर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।