Monday, May 12, 2025
- Advertisement -

गर्भवती महिला के पेट से निकला रूमाल, डॉक्टर की लापरवाही से हुआ यह हादसा

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: यूपी में जौनपुर जिले के उमरपुर ग्राम सभा निवासी राकेश गौतम की पत्नी कंचन गर्भवती थीं। प्रसव के लिए सुजानगंज बेलवार तिराहे स्थित हॉस्पिटल में भर्ती कराया। राकेश ने बताया कि 24 सितंबर को डॉक्टर ने ऑपरेशन के लिए कहा। ऑपरेशन करके प्रसव कराया, लेकिन उस दौरान रुमाल पेट में ही छोड़ दिया। करीब एक महीने के बाद पीड़िता कंचन को बुखार के साथ पेट में दर्द होने लगा। जांच कराने गए तो अल्ट्रासाउंड में पता चला कि उसके पेट में कुछ है।

सूचना के अनुसार उमरपुर ग्राम सभा निवासी राकेश गौतम की पत्नी कंचन गर्भवती थीं। प्रसव के लिए सुजानगंज बेलवार तिराहे स्थित हॉस्पिटल में भर्ती कराया। राकेश ने बताया कि 24 सितंबर को डॉक्टर ने ऑपरेशन के लिए कहा। ऑपरेशन करके प्रसव कराया, लेकिन उस दौरान रुमाल पेट में ही छोड़ दिया। करीब एक महीने के बाद पीड़िता कंचन के पेट में दर्द एवं बुखार होने लगा। इधर-उधर दिखाने के बाद भी आराम न मिलने पर दूसरी जगह जांच कराई गई। अल्ट्रासाउंड में पता चला कि पेट में कुछ है।

उसी आधार पर प्रयागराज के एक डॉक्टर ने ऑपरेशन करके सात नवंबर को पेट से रुमाल निकाला। अब जब कंचन की तबियत ठीक हुई तब राकेश ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी। राकेश के अनुसार प्रसव कराने वाले डॉक्टर ने 68 हजार रुपये ले लिए थे, लेकिन लापरवाही की।

थानाध्यक्ष सुजानगंज घनश्याम शुक्ल ने बताया

थानाध्यक्ष सुजानगंज घनश्याम शुक्ल ने बताया की राकेश की तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। अस्पताल का संचालक क्लीनिक बंद करके फरार है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: सड़क पर गिरे पेड़ से बचने की कोशिश में कार हादसे का शिकार, गड्ढे में गिरी

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: क्षेत्र के गांव बागड़पुर के पास...

Weather Update: देशभर में बदला मौसम का मिजाज, कहीं भीषण गर्मी, कहीं बारिश का कहर

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत के विभिन्न हिस्सों में...
spot_imgspot_img