जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: बाबा लालदास मार्ग स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर मे शिशु वाटिका की बहनों द्वारा हस्तलिखित पत्रिका का विमोचन व मातृ प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन हुआ । कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीमान त्रिलोक चन्द गुप्त, अखिलेश, जगदानन्द व दिनेश अग्रवाल द्वारा मा सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ। प्रधानाचार्य देवेद्र कुमार शर्मा ने उपस्थित सभी अतिथियों का परिचय कराया।
कार्यक्रम में नर्सरी की बहन रूही नागरी ने एक भजन पर नृत्य प्रस्तुत किया। इसके उपरान्त सभी उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा पत्रिका का विमोचन किया गया। मुख्य वक्ता जगदानन्द ने कहा कि माता बालक की प्रथम गुरु होती है वह शिशु के सर्वांगीण विकास में सहायक हैं। इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिता जिनमे वेश, हिन्दी सुलेख, राखी, मोमबत्ती, दीपक सज्जा आदि प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितिय व तृतीय आये भैया बहिनो को पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में शिशु वाटिका प्रमुख श्रीमति ममता दीदी ने सभी को शिशु वाटिका के स्वरूप के विषय में बताया। कार्यक्रम में स्वतन्त्रता सेनानी जुगल किशोर के पोत्र नलिन किशोर अग्रवाल का विद्यालय में सम्मान किया गया।