जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्था स्मॉल वंडर स्कूल में आयोजित यातायात जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों को यातायात के नियमों की जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया तथा यातायात के नियमों को विषय के रूप में पाठ्यक्रम में शामिल करने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया।
मिशन कंपाउंड स्थित स्मॉल वंडर स्कूल में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डी एस पी अभितेष सिंह, प्रोगेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान, यातायात प्रभारी सुधीर कुमार, स्कूल की प्रधानाचार्य सविता मखीजा, निदेशक राजीव मखीजा एवं ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर जितेंद्र तोमर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। डी एस पी अमितेष सिंह ने कहा कि छोटे बच्चों को जो भी सिखाया जाता है वह उसे आसानी से सीख लेते हैं। इसलिए बच्चों को प्रारंभ से ही यातायात के नियमों की जानकारी दी जानी चाहिए।
उन्होंने यातायात के नियमों को विषय के रूप में स्कूली पाठ्यक्रम में भी शामिल करने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रोग्रेसिव स्कूल सोसायटी के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान ने कहा कि यातायात के नियमों का प्रचार प्रसार करने के लिए बच्चे सशक्त माध्यम है। क्योंकि बच्चे जो कहते हैं अभिभावक उसे मानते हैं। उन्होंने बच्चों से आवाहन किया कि जब भी वह अपने अभिभावकों के साथ जाएं तो उन्हें सीट बेल्ट या हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम में यातायात प्रभारी सुधीर कुमार,ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर जितेंद्र तोमर ने भी बच्चों को यातायात के नियमों की जानकारी दी तथा उन्होंने बच्चों से कहा कि वह अपने अभिभावकों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्य सविता मखीजा व निदेशक राजीव मखीजा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान स्कूल की शिक्षिकायें, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।