जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल ने कोविड और फ्लू के बढ़ते मामले पर बोले की हम पूरी तरह से तैयार हैं।
Himachal Pradesh | For the last few days Covid cases are being detected so we are getting random sampling done & providing treatment to those suspected. We are fully prepared: State Health Minister Dhani Ram Shandil on (22.03) pic.twitter.com/ZcpOsKkzuW
— ANI (@ANI) March 23, 2023
वहीँ, स्वास्थ्य मंत्री धनी राम ने आगे कहा कि पिछले कुछ दिनों से कोविड के कुछ मामले आ रहें तो इसका मतलब कि कोविड के मामले कभी भी बढ़ सकते हैं। इसलिए हम लोग रैंडम सैंपलिंग करवा रहें और अंदेशा होने पर लोगों का उपचार भी करवा रहे हैं। हम पूरी तरह से तैयार हैं।