Saturday, June 29, 2024
- Advertisement -
HomeCoronavirusस्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए कोरोना के आंकड़े, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए कोरोना के आंकड़े, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। कोरोना के बढ़ते मामले सबकी चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। बढ़तें आंकड़ो को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से भी गाइडलाईन जारी हो चुकी है कि, मास्क जरूर लगाएं।

वहीं, हेल्थ ​मिनिस्ट्री की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,109 नए मामले सामने आए हैं। यह बीते 236 दिनों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। देश में फिलहाल सक्रिय मामले 49,622 हैं।

बता दें कि, देशभर में बीते दिन 29 कोरोना मरीजों की जान जा चुकी है। साथ ही जान गंवाने वालों का अब कुल आंकड़ा 5,31,064 हो गया है। दिल्ली-राजस्थान में तीन-तीन, छत्तीसगढ़-पंजाब में दो-दो, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, तमिलनाडु, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में एक-एक कोरोना संक्रमित की जान गई है। इस सूची में केरल नौ पुरानी मौतों को भी जोड़ा है।

देश में फिलहाल सक्रिय मरीजों का आंकड़ा कुल मामलों के मुकाले 0.11 फीसदी है। संक्रमण से उबरने की दर 98.70 फीसदी बनी हुई है। अब तक 4,42,16,586 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments