- गैंगस्टर एक्ट में साढे तीन माह से जेल में बंद सपा विधायक
जनवाणी संवाददाता |
कैराना: कैराना कोतवाली में फरवरी 2021 को सपा विधायक नाहिद हसन व उनकी माता पूर्व सांसद तबस्सुम हसन सहित 40 लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस वर्ष 15 जनवरी को पुलिस ने विधायक को गिरफ्तार कर एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया था|
जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में मुजफ्फरनगर जिला कारागार में भेज दिया था। बाद में नाहिद हसन के अधिवक्ता ने कैराना स्थित कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। कोर्ट द्वारा जमानत याचिका खारिज करने के बाद उनके अभिवक्ता ने हाईकोर्ट की शरण ली थी। विधायक के जेल जाने के बाद उनके विरुद्ध अमानत में खयानत के दर्ज दूसरे मुकदमे में भी जमानत याचिका खारिज हो गई थी। करीब साढ़े 3 माह से विधायक जेल में बंद हैं।
बृहस्पतिवार को दोनों मामलों में जमानत के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते सुनवाई नहीं हो सकीं। अदालत ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में 6 मई व अमानत में खयानत के मुकदमे में जमानत के लिए 5 मई की तारीख लगाई गई हैं।