Wednesday, May 7, 2025
- Advertisement -

गौरीकुंड में भारी भूस्खलन से 13 लोगों के दबे होने की सूचना, रेस्क्यू ऑपेरशन जारी

जनवाणी ब्यूरो |

देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रुद्रप्रयाग जिले में स्थित गौरीकुंड में भारी भूस्खलन से 13 लोगों की लापता होने की खबर मिली है। मौके पर रेस्क्यू के लिए टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि देर रात से जारी भारी बारिश के बाद यह हादसा हुआ है।

एसडीआरएफ से मिली सूचना के अनुसार, बारिश के कारण चट्टान टूटने की सूचना देर रात मिली थी, जिसके बाद से ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हालांकि ख़राब मौसम के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में दिक्कत आ रही है।

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1687300875050770433?s=20

एसपी रुद्रप्रयाग डॉ. विशाखा ने बताया कि बीती रात गौरीकुंड चौकी पुल के पास भारी मूसलाधार बारिश के बाद भूस्खलन से 3 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिला प्रशासन की टीम, आपदा प्रबंधन टीम, पुलिस टीम, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ समेत अन्य टीमें मौके पर मौजूद हैं। लापता लोगों की तलाश के लिए ऑपरेशन जारी है।

भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि रुद्रप्रयाग में आज दिनभर भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। वहीं, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, चमोली और बागेश्वर जिले के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP Cabinet Meeting में बड़े फैसले,पार्किंग नियम लागू, ट्रांसफर नीति में भी बदलाव

जनवाणी ब्यूरो |यूपी: आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार...

Bijnor News: MR की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता |किरतपुर: थाना किरतपुर क्षेत्र के जीवन सराय...
spot_imgspot_img