Friday, September 19, 2025
- Advertisement -

कोरोना से व्यापारियों की मौत पर मदद को डीएम की मांग

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन देकर कहा कि शामली में कोरोना महामारी से मृत व्यापारियों के परिजनों को आजीविका के लिए मदद की जाये। प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने कहा कि शामली में कोरोना महामारी से कई व्यापारियों की मृत्यु हुई है।

व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवारों के घर जाकर व्यापारियों के परिजनों को हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है। नगर में विशेषत तीन परिवारों की हालत चिंताजनक है। मृतक व्यापारी प्रीतम लाल तायल तथा मनीष तायल निवासी दयानंदनगर जिनके परिवार में उनकी पत्नी तथा माता-पिता व दो दो बच्चे हैं।

उधर बड़ी माता मंदिर वाली रोड व्यापारी विकास बंसल की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी तथा तीन बच्चे हैं। तीनों परिवारों में व्यापारी की मृत्यु के बाद कोई कमाने वाला नहीं रह गया। इस अवसर पर सुभाष चंद धीमान, सूर्यवीर सिंह, नरेंद्र अग्रवाल, अनुज गोयल आदि मौजूद रहे।


spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Apple: भारत में आज से iPhone 17 की बिक्री शुरू, एप्पल स्टोर्स पर भीड़ का सैलाब, देखें क्या है खास इस बार?

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img