- Advertisement -
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विश्व योग दिवस पर चल रहे 10 दिवसीय वर्चुअल योग शिविर के छटे दिन शिविर का शुभारंभ प्रसिद्ध शूटर दादी प्रकाशी तोमर तथा शिक्षाविद प्राचार्य डा़ मंजू मगन ने किया। शूटर दादी ने कहा योग के लिए उम्र कभी बाधक नहीं होती।
आपको अपने अंदर लगन और सहनशीलता पैदा करनी चाहिए। डा़ मंजूमगन ने कहा कि आप लोग कल के युवा हैं और आप लोगों को अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए योग करना चाहिए। योग प्रशिक्षक डा़ श्रीपाल धामा ने विभिन्न योग क्रियाएं सिखाई। इस मौके पर सह जिला नोडल अधिकारी डा़ भूपेन्द्र कुमार, डा़ अजय बाबू शर्मा, डा़ रीतु जैन आदि मौजूद रहे।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1
- Advertisement -