नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज शनिवार को हेमा मालिनी ने ओडिशा के पुरी में प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किए और इसे एक महत्वपूर्ण धार्मिक अनुभव बताया। भगवान जगन्नाथ से आशीर्वाद मांगने का यह अवसर उनके लिए अत्यंत विशेष था। बता दें कि, इस दौरान उनके साथ पुरी के सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा भी मौजूद रहे। साथ ही हेमा मालिनी इस मौके पर बेहद खुश नजर आईं और उन्होंने अपनी भावनाएं भी व्यक्त कीं।
अभिनेत्री ने कही ये बात
अभिनेत्री ने कहा,” जगन्नाथ पुरी में होली मनाकर खुद को धन्य महसूस कर रही हूं । मैं मथुरा से आई हूं… कल हमने मथुरा में होली मनाई और आज हम यहां त्योहार मना रहे हैं…। मैं व्यवस्थाओं के लिए ओडिशा सरकार, लोगों और संबित पात्रा को धन्यवाद देती हूं।” उन्होंने लोगों को भक्ति भावना से त्योहार मनाने के लिए प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने कहा, “होली का संदेश है कि आप सभी को होली खेलनी चाहिए। यह भगवान कृष्ण का त्योहार है… फूलों की होली खेलें।”
कथक नृत्य से जीता दर्शकों का दिल
बता दें कि, पुरी का यह दौरा हेमा की ओडिशा यात्रा का हिस्सा था। इससे पहले 14 मार्च को उन्होंने भुवनेश्वर में वृंदावन महोत्सव में शिरकत की। इस कार्यक्रम का आयोजन मशहूर बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया ने किया था। पीले रंग के खूबसूरत परिधान में हेमा ने ओडिसी और कथक नृत्य से दर्शकों का दिल जीत लिया। उनकी नृत्य प्रस्तुति में शास्त्रीय भाव और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला।
संबित पात्रा ने अभिनेत्री को भेंट की कलाकृति
संबित पात्रा ने हेमा मालिनी को भगवान जगन्नाथ की चांदी की बारीक कारीगरी से बनी एक कलाकृति भेंट की। अपनी प्रस्तुति से पहले हेमा ने ओडिशा के प्रति अपने लगाव को भी बयां किया था। उन्होंने कहा, “जब भी मैं ओडिशा आती हूं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है। यहां हरियाली है, शांति है और सुकून मिलता है।” उन्होंने श्री श्री यूनिवर्सिटी में प्रस्तुति के लिए गुरु रतिकांत महापात्रा के न्योते का भी जिक्र किया। हेमा ने कहा, “रतिकांत मेरे अच्छे दोस्त हैं। हम कई वर्षों से एक-दूसरे को जानते हैं। मशहूर नर्तक केलुचरण महापात्रा के साथ भी मेरा पुराना रिश्ता रहा है।”