जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: दिन चढ़ने के साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओ की लंबी कतारें देखने को मिल रही है। इसी का परिणाम मतदान प्रतिशत में भी देखने को मिल रहा है।
चुनाव आयोग के वोटिंग पोर्टल पर मौजूद आकंडों पर नजर डाले तो सुबह 11 बजे तक जनपद की बेहट विधानसभा सीट पर 29.06 फीसदी,देवबंद पर 27 फीसदी,गंगोह पर 28.03 फीसदी,नकुड़ पर 24.50 फीसदी,रामपुर मनिहारन सीट पर 26.80 फीसदी,सहारनपुर नगर में 21.65 फीसदी जबकि देहात सीट पर 19.50 फीसदी वोट पड़ चुके है।
जिला निर्वाचन अधिकारी अखिलेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण रुप से चल रही है। किसी-किसी बूथ पर ईवीएम में खराबी आई है। जिसे तुरंत बदलवाकर मतदान को फिर से शुरु कराया गया है।