Wednesday, December 17, 2025
- Advertisement -

हिजाब विवाद: पाकिस्तान के आतंकी ने नीतीश कुमार को दी चेतावनी, माफी नहीं मांगी तो…

जनवाणी ब्यूरो।

नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हिजाब विवाद को लेकर पाकिस्तान के कुख्यात आतंकी शहजाद भट्टी ने धमकी दी सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश जारी करते हुए शहजाद भट्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की अपील की। भट्टी ने कहा कि यदि माफी नहीं मांगी गई, तो परिणाम गंभीर होंगे।

भट्टी ने अपने संदेश में कहा, “सभी ने देखा होगा कि बिहार में क्या हुआ और किस तरह एक उच्च पद पर बैठे व्यक्ति ने एक मुस्लिम महिला के साथ व्यवहार किया। उनके पास अभी समय है कि वह उस महिला से माफी मांग लें। यदि आज माफी नहीं दी गई तो जिम्मेदार संस्थाओं को कार्रवाई करनी चाहिए। बाद में यह मत कहना कि चेतावनी नहीं दी गई थी।” गैंगस्टर से आतंकी बने पाकिस्तान के इस कुख्यात शख्स की धमकी के बाद बिहार पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की टीम सक्रिय हो गई है और मामले की जांच की जा रही है।

पूरा मामला क्या है

दरअसल, 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री के सचिवालय ‘संवाद’ में आयुष डॉक्टरों के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नियुक्त किए गए डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र बांट रहे थे। वहां लगभग 1,000 से अधिक नव नियुक्त आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र दिए गए। नियुक्ति पत्र देते वक्त ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक महिला डॉक्टर के हिजाब को हटाने हटाने की कोशिश की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद सियासत शुुरू हो गई। विपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीशकमार पर जमकर हमला बोला।मुस्लिम संगठनों ने इस घटना की निंदा की।

गैंगस्टर से आतंकी बना शहजाद भट्टी कौन है

गैंगस्टर से आतंकी बना शहजाद भट्टी हवाला, सुपारी किलिंग, हथियार तस्करी और सोशल मीडिया पर खौफ फैलाने को जाना जाता है। आईएसआई का समर्थन मिलने के बाद इसने भारत में आतंक का जाल बिछाना शुरू किया है। पाकिस्तान के बलूचिस्तान का रहने वाला शहजाद भट्टी पाकिस्तानी गैंगस्टर फारुख खोखर गैंग का हिस्सा था। वह दाउद इब्राहिम की तरह बड़ा नेटवर्क खड़ा करना चाहता था। शुरुआत में यह हवाला, सुपारी किलिंग, हथियार तस्करी और सोशल मीडिया पर डर फैलाने के लिए जाना जाता था। इसी वजह से भारत के कुछ गैंगस्टर से भी इसके करीबी संबंध थे। लॉरेंस बिश्नोई भी इसका करीबी था। पहलगाम हमले के बाद लॉरेंस ने हाफिज सईद को धमकी दी तो शहजाद भट्टी को यह बात हज्म नहीं हुई। उसने लॉरेंस को धमकी दे दी। बताया जा रहा है कि फिलहाल लॉरेंस और शहजाद एक दूसे के खून के प्यासे हैं। लगातार शहजाद भट्टी भारत के खिलाफ आतंक फैलाने का काम कर रहा है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: कोच से द्रोणाचार्य तक: एक प्रेरणास्रोत की कहानी

सैयद मशकूर (जनवाणी) सहारनपुर के क्रिकेट और क्रिकेट खिलाड़ियों को...

Shamli News: पत्नी और दो बेटियों की हत्या का सनसनीखेज मामला, शव घर के आंगन में दबाए

जनवाणी संवाददाता । कांधला (शामली): दंपति के बीच मामूली विवाद...

Shamli News: रंगाना गांव में युवक की संदिग्ध मौत, आंगन में खून से लथपथ मिला शव

जनवाणी संवाददाता । झिंझाना: झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव रंगाना...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here