Sunday, November 16, 2025
- Advertisement -

हिमाचल: ऊना में हुआ बड़ा हादसा, खंभे से टकराई कार, पांच की मौत

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में पांच लोगों की मौत से कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय ऊना के साथ लगते कुठार कलां में शनिवार रात को एक दर्दनाक हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई।

मृतकों में दो सलोह हरोली, एक झलेड़ा ऊना, एक हाज़ीपुर नंगल पंजाब और एक सनोली मजारा का रहने वाला है। सदर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

जानकारी के अनुसार शनिवार रात को पंजाब नंबर गाड़ी कुठार कलां में खम्भे से टकरा कर खेतों में जा गिरी है। घटना का पता लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और युवकों को गाड़ी से बाहर निकाला। हादसे में राजन जसवाल व अमल निवासी सलोह हरोली जिला ऊना की मौके पर ही मौत हो गई थी।

जबकि हादसे में कार चालक विशाल चौधरी निवासी मजारा, सिमरन जीत सिंह निवासी हाजीपुर तहसील नंगल व अनूप सिंह निवासी झलेड़ा को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया है।

मृतकों की पहचान राजन जसवाल पुत्र कुलदीप जसवाल और अमल पुत्र नंद लाल निवासी सलोह, विशाल चौधरी उर्फ अमनदीप पुत्र बलदेव सिंह निवासी मजारा, सिमरन जीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी हाजीपुर तहसील नंगल जिला रुपनगर पंजाब व अनूप सिंह पुत्र जनक राज निवासी झलेड़ा के रूप में हुई है। डीएसपी मुख्यालय अंकित शर्मा ने बताया कि मामले में हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आल राउंडर अभिनेता हैं अजय देवगन

सुभाष शिरढोनकर एक से बढकर एक अनेक एक्शन फिल्मों के...

एक्टिंग से रिटायरमेंट लेने जा रहे हैं रजनीकांत?

पिछले कुछ समय से फिल्म इंडस्ट्री से खबरें आ...

नो एंट्री 2 के लिए वरुण धवन को मनाने की कोशिश

'नो एंट्री 2' में बोनी कपूर के बेटे अर्जुन...

जया बच्चन को फिर आया गुस्सा

जया बच्चन एक बार फिर मीडिया के साथ अपने...

दुष्ट संग नहीं देहि विधाता

रामचरितमानस में तुलसीदास जी स्पष्ट रूप से कह गये...
spot_imgspot_img