- दोपहर तक ऊंचागांव में घर पहुंचेगा हिमांशु चौहान
जनवाणी संवाददाता |
कैराना: यूक्रेन से चलकर एक दिन पहले हंगरी एयरपोर्ट के नजदीक पहुंचा क्षेत्र के ऊंचागांव का छात्र हिमांशु चौहान अब एयरपोर्ट पर पहुंच गया हैं। रात को फ्लाइट के जरिए सभी छात्रों को दिल्ली लाया जाएगा।
यूक्रेन के पोल्टावा मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की पढ़ाई करने वाला ऊंचागांव निवासी छात्र हिमांशु चौहान एक दिन पहले हंगरी के एयरपोर्ट के निकट पहुंच गया था। छात्र ने बताया कि एयरपोर्ट के निकट एक होटल में भारतीय एंबेसी की ओर से करीब 150 छात्रों को रोक लिया था।
होटल में खाने-पीने पर सोने की व्यवस्था नि:शुल्क की गई। रविवार की दोपहर को बसों के द्वारा सभी छात्रों को हंगरी एयरपोर्ट पर लाया गया।
छात्र ने बताया कि रात के समय सभी छात्रों की फ्लाइट हंगरी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी। फ्लाइट के द्वारा सभी छात्रों को सुरक्षित दिल्ली एयरपोर्ट पर लाया जाएगा। सोमवार सुबह तक एयरपोर्ट पर सभी 150 छात्र दिल्ली पहुंच जाएंगे।