जनवाणी ब्यूरो |
शामली: राष्ट्रीय लोकदल की माजरा रोड स्थित वेंकट हॉल में एक सभा आयोजित की गई। गुरुवार को हिंदू युवा वाहिनी के सैकड़ों युवाओं ने बीजेपी छोड़कर रालोद की सदस्यता ग्रहण की। राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष मुकेश सैनी ने युवाओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव ऋषिराज रजत ने बीजेपी की दमनकारी नीति की आलोचना करते हुए कहा कि आज प्रदेश में किसान व युवाओं की हालत आजादी के बाद इससे पहले कभी इतनी खराब नहीं हुई इसके लिए वर्तमान भाजपा सरकार दोषी है। युवा सड़कों पर बेरोजगार घूम रहे हैं किसान को आज जहां अपने खेतों में होना चाहिए था वे सड़कों पर तथा बॉर्डर पर बैठे हुए हैं लगातार बढ़ रही महंगाई महंगाई से हर वर्ग की महिलाएं बेहद परेशान हैं।
आज उन युवाओं का जो इन समस्याओं से पीड़ित है राष्ट्रीय लोकदल के प्रति आस्था बढ़ रही है। इस मौके पर अशरफ अली खां, अब्दुल वारिस, रामकुमार चेयरमैन बागपत, अनवार चौधरी, हरेंदर ताना, प्रसन्न चौधरी, अब्दुल गफ्फार, हरेंद्र वर्मा, अखिल बंसल आदि मौजूद रहे।
इन्होंने ग्रहण की सदस्यता
ब्रजवीर एडवोकेट, विनीत निर्वाल, शिवम निर्वाल, विनय जावला, आकाश जावला, अर्पित जावला, अक्कू, शिवम मलिक, उज्जवल, अंकुल, अंकित गौरव, हरप्रीत, रोहित, सार्थक, प्रशांत, बिट्टू, अमन, शुभम, भूरा, अनुज, दीपेंद्र खैवाल, रामेश्वर, कालखंडे, एडवोकेट सुरेंद्र सिंह, विनोद निर्वाल, सुभाष निर्वाल, कमल, अभिषेक राणा, नीरज सैनी, मेहताब राणा, मोमिन चौधरी, प्रभात मलिक, आकाश शामिल थे।