Saturday, September 30, 2023
HomeUttar Pradesh NewsMeerutहिस्ट्रीशीटर ने सरेआम दारोगा से की मारपीट

हिस्ट्रीशीटर ने सरेआम दारोगा से की मारपीट

- Advertisement -
  • आरोपी ने पुत्रों के साथ मिलकर बोला दारोगा पर हमला, वर्दी भी फाड़ी

जनवाणी संवाददाता |

गंगानगर: थाना क्षेत्र के गांव सलारपुर में कबाड़ी के गोदाम में चोर को साथ लेकर माल बरामद करने पहुंची इंचौली थाने की पुलिस को हिस्ट्रीशीटर कबाड़ी हकम अली पुत्र फकरुद्दीन ने बेटे हाशिम, टीपू, सुल्तान के साथ मिलकर दारोगा राकेश कुमार को बीच सड़क पर जमकर पीटा। इंचौली थाना पुलिस ने खेतों से ट्यूबवेल चोरी करने वाले गैंग के शातिर चोर को गिरफ्तार किया था। पुलिस चोर से माल बरामदगी के बारे में पूछताछ कर रही थी कि पकड़े गए आरोपी ने बताया कि चोरी के ट्यूबवेलों का सामान सलारपुर में हकम अली कबाड़ी को बेचता था।

चोरी के माल को बरामद करने के लिए दारोगा राकेश कुमार और थाने का एक सिपाही कार में चोर को लेकर हाकम अली के गोदाम पर पहुंचे और चोरी के माल के संबंध में जानकारी लेने लगे। इसी बीच कबाड़ी के परिवार की चार महिलाओं ने दारोगा से खींचतान शुरू कर दी। दारोगा ने विरोध किया तो हकम अली के बेटे हाशिम ने दारोगा पर र्इंट फेंककर मारी। जिसमें वे बाल-बाल बचे। उसके बाद बीच बचाव में आए सिपाही को भी कबाड़ी के परिवार की महिलाओं ने बेटों और हकम अली ने बीच सड़क पर जमकर पीटा।

मारपीट में दारोगा की वर्दी फट गई और नेम प्लेट भी टूट गई। घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। घटना की जानकारी दारोगा ने थाना इंचौली, गंगानगर पुलिस को दी। मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही कबाड़ी का पूरा परिवार घर पर ताला लगाकर फरार हो गया। कबाड़ी के घर पर भी लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घटना कैद है। पुलिस ने डीवीआर को कब्जे में लेना चाहा, लेकिन घर पर पुलिस डीवीआर कब्जे में नहीं ले सकी। स्थानीय लोगों ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर हकम अली पर गोकशी, दुष्कर्म, लूट, चोरी, डकैती, समेत अन्य मुकदमे गंभीर धाराओं में गंगानगर थाने में दर्ज है।

इससे पूर्व में भी हकम अली और उसका परिवार वर्ष 2001 में इंस्पेक्टर और 2004 में एक सिपाही पर जानलेवा हमला कर चुका है। दरोगा के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही भाजपा नेता अरुण देव, अशोक विकल, वीरेंद्र कुमार, नीटू चौधरी मौके पर पहुंच गए और कबाड़ी के पूरे परिवार पर कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस के उच्च अधिकारियों से बातचीत की और शीघ्र कार्रवाई की मांग की। मामला राजनीतिक पार्टी से जुड़ा होने के कारण तूल पकड़ सकता है। एसपी देहात कमलेश बहादुर ने जल्द ही कठोर कार्रवाई का भाजपा नेताओं को आश्वासन दिया है।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments