Friday, May 9, 2025
- Advertisement -

सेंट्रल मार्केट पर ध्वस्तीकरण का संकट स्थगित किया होली मिलन का कार्यक्रम

  • 17 मार्च तक खाली करनी है तीन मंजिला कांप्लेक्स में बनी दुकानें 22 से ज्यादा दुकानदारों को जारी हो चुका है नोटिस

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शास्त्री नगर सेंट्रल मार्केट में बने तीन मंजिला कांप्लेक्स में संकट के बादल मंडरा रहे है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 17 मार्च तक कांप्लेक्स से व्यापारियों को अपनी दुकानें खाली करनी है। ध्वस्तीकरण की तारीख नजदीक आते देख सेंट्रल मार्केट व्यापार संघ व नई सड़क व्यापार संघ समेत आसपास के व्यापारियों ने शास्त्री नगर बाजार में हर साल होने वाले होली मिलन कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के साथ दुख की घड़ी है। इसलिए बाजार में होली मिलन समारोह नहीं आयोजित किया जाएगा।

आवास विकास परिषद के इंजीनियर ने सेंट्रल मार्केट में आवासीय भूखंड पर बने तीन मंजिला कांप्लेक्स में 22 से ज्यादा दुकानदारों को कांप्लेक्स खाली करने का नोटिस जारी किया। नोटिस में लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार तीन मंजिला कांप्लेक्स को खाली करने का 17 मार्च तक आखिरी समय है। इससे पहले दुकानदारों को कई बार नोटिस जारी किया चुका है, लेकिन अभी तक किसी दुकानदार ने कांप्लेक्स को खाली करने का प्रयास नहीं किया।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार यह दुकानदारों को अंतिम नोटिस है सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 17 मार्च तक कांप्लेक्स को खाली करना है। अगर 17 मार्च तक कांप्लेक्स खाली नहीं किया तो कोर्ट के आवमानना के तहत दुकानदारों पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इसके साथ कांप्लेक्स के ध्वस्तीकरण के दौरान आने वाला खर्चा भी दुकानदारों से वसूला जाएगा। नोटिस मिलते ही दुकानदारों में खलबली मची हुई है।

ये आदेश हैं सुप्रीम कोर्ट के

उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली द्वारा प्रश्नगत भवन को न्यायालय के आदेश की प्रति प्राप्त होने के तीन माह के भीतर परिसर को खाली करते हुए उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद को हस्तगत किये जाने। इसके साथ दो सप्ताह के भीतर भवन को ध्वस्त करते हुए आख्या माननीय न्यायालय में समयान्तर्गत दाखिल किये जाने के निर्णय पारित किये गये है। सेंट्रल मार्के ट के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल का कहना है कि सेंट्रल मार्के ट में आए संकट को लेकर इस वर्ष होने वाले मार्के ट के होली मिलन समारोह को कैंसिल कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि अगर मार्केट का व्यापारी भाई संकट में तो होली मिलन कोई कार्यक्रम करना का कोई मतलब ही नहीं होता। व्यापारी भाइयों पर आये इस संकट को टालने के लिए जो भी प्रयास किये जा रहे हैं, वह जारी रहेंगे। इसके साथ नई सड़क तिराहा व्यापार संघ अध्यक्ष शील निधान वशिष्ठ कहा है कि हर साल जो होली मिलन का कार्यक्रम होता है, वे स्थगित कर दिया है। नई सड़क तिराहा व्यपार संघ व्यपारी पर आए संकट में सभी व्यपारियो के साथ हर स्थिति में खड़ा है।

तीन मंजिला कांप्लेक्स के ध्वस्तीकरण के चलते सारे व्यापारी एकजुट हो गए है। शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट में व आसपास करीब एक हजार से ज्यादा व्यापारी है। वहां पर इस बार होली मिलन का कार्यक्रम नहीं होगा। व्यापारियों का कहना है कि दुकानों पर होली का सामान बिकेगा। वह अपने घर पर भी होली खलेंगे, लेकिन बाजार में व्यापारियों का होलिका दहन की शाम से शुरू होने वाला होली मिलन कार्यक्रम नहीं होगा।

स्टेट बैंक समेत कई जगहों पर निगम ने लगाई सील

बकाया हाउस टैक्स अदा न करने पर नगर निगम की टीम शहर में लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में निगम की टीम ने प्रवर्तन दल के साथ स्टेट बैंक की शाखा समेत कई दुकानों और कार्यालयों का सील कर दिया। नगर निगम की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। बकाया अदा करने पर ही कई जगहों की सील खोली गई। निगम की टीम प्रवर्तन दल के साथ शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई कर रही है। पिछले करीब आठ दिनों से ताबड़तोड़ तरीके से शहर में हाउस टैक्स जमा न करने पर एक्शन हो रहा है।

निगम की टीम आज बेगमब्रिज रोड पर आपका बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांवच पर पहुंची और हाउस टैक्स जमा नहीं करने पर बैंक को सील कर दिया। यहीं पर जिला सहकारी बैंक के मिनी आफिस पर भी सील लगा दी। साथ ही आपका बाजार सहकारी सुपर बाजार का मिनी आॅफिस और कई अन्य दुकानों पर भी ताला जड़ दिया गया। नगर आयुक्त सौरभ सिंह गंगवार ने बताया कि बिल्डिंग मालिकों और कार्यालय प्रबंधकों को पहले ही नोटिस भेजा गया था।

इसके बावजूद टैक्स जमा नहीं किया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि अब टैक्स न भरने वालों से दोगुनी पेनाल्टी वसूली जाएगी। कर अधीक्षक विनय शर्मा ने कहा कि टैक्स वसूली अभियान को तेज कर दिया गया है। आखिरी तारीख तक भुगतान न करने वालों को जुर्माना भरना होगा। निगम की टीम प्रवर्तन दल के साथ शहर के अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस को भी सूचित किया जाता है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: बडसू के ग्रामीणों को मिला वित्तीय साक्षरता का पाठ

जनवाणी संवाददाता मुजफ्फरनगर: खतौली ब्लॉक के ग्राम बडसू में क्रिसिल...

IDBI Jobs: आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

31 जुलाई तक टला मालेगांव बम धमाके का फैसला, एनआईए की विशेष अदालत ने बताई वजह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Pradosh Vrat 2025: मई का पहला प्रदोष व्रत कल, जानें पूजा विधि और भगवान शिव की आरती

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img