जनवाणी ब्यूरो |
यूपी: आज सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह प्रयागराज दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे महाकुंभ में पहुंचकर संगम के त्रिवेणी घाट पर डूबकी लगाएंगे। वहीं, आज महाकुंभ का 15वां दिन है। दो दिन बाद मौनी अमावस्या पर दूसरा अमृत स्नान है इसलिए मेले में श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
बताया जा रहा है कि, गृह मंत्री अमित शाह आज प्रयागराज पहुंचकर त्रिवेणी में पवित्र डूबकी लगाएंगे। इसके अलावा वे लेटे हनुमान जी के मंदिर में भी दर्शन पूजन करेंगे। साथ ही जुना अखाड़ा के संतो से मुलाकात भी करेंगे।
आज सोमवार के आंकडो के अनुसार, बता दें कि, महाकुंभ में 46.64 लाख से अधिक लोगों ने आस्था की डूबकी लगाई है। वहीं, 26 जनवरी से अब तक 13.21 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम पर आस्था की डूबकी लगा चुके हैं।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1