Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutडेढ़ माह बाद ठीक हुआ हार्मोन एनालाइजर

डेढ़ माह बाद ठीक हुआ हार्मोन एनालाइजर

- Advertisement -
  • पैथोलॉजी में हार्मोन की जांचें शुरू, मरीजों को राहत

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जिला अस्पताल करीब डेढ़ खराब हार्मोन एनालाइजर मशीन अब ठीक हो गई है। इसके चालू होने से हार्मोन की विभिन्न अहम जांचों को शुरू कर दिया गया है। इससे मरीजों को राहत मिलेगी। जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में लगभग 10 वर्ष पूर्व हार्मोन एनालाइजर मशीन खरीदकर मरीजों को थायराइड समेत हार्मोन्स और अनेक विटामिन्स की जांचों की सुविधा शुरू की गई। इज्राइल की एक नामी कंपनी की उक्त मशीन ने कई वर्ष तक अच्छा कार्य किया। इस मशीन की जब तक गारंटी थी, तब तक कंपनी ने इसकी देखरेख की। इसके बाद 2017-18 में इसकी मेंटीनेंस के लिए एक प्राइवेट कंपनी को ठेका दिया गया।

सूत्रों के अनुसार उक्त कंपनी ने शुरू में अच्छी देखभाल की, लेकिन बाद में इसकी मेंटीनेंस पर ध्यान नहीं दिया गया। लाखों की कीमत वाली यह मशीन मई के दूसरे सप्ताह में खराब हुई। पैथोलॉजी लैब के प्रभारी डा. विक्रम की सूचना पर अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. सुदेश कुमारी ने मेंटीनेंस करने वाली कंपनी इसे शीघ्र ठीक करने का आग्रह किया था। कंपनी के इंजीनियर मशीन की जांच पड़ताल कर एक सेंसर खराब होने की बात कही थी। इस मशीन में सेंसर लगाने में डेढ़ माह का समय लग गया। अब इस मशीन को चालू कर टेस्ट की सुविधा शुरू कर दी गई।

हार्मोन्स एनालाइजर मशीन से ये होती हैं जांचें

  • थायराइड की टी-3
  • थायराइड की टी-7
  • थायराइड की टीएसएच
  • विटामिन बी-3
  • विटामिन बी-12
  • विटामिन डी-3
  • पीएसए
  • वैरीटीन
  • स्ट्रोजन
What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments