जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बीती रविवार रात को गुजरात के अहमदाबाद और मुंबई के बीच बन रही बुलेट ट्रेन परियोजना के रास्ते पर भीषण हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि यहां निर्माण कार्य के समय सेगमेंटल लॉन्चिंग गैंट्री फिसलकर रेलवे लाइन पर गिर गई। जिसकी जानकारी अधिकारियों ने दी है।
ट्रेनों के संचालन पर पड़ा प्रभाव
दरअसल, यह हादसा काफी गंभीर है, और इसका असर न केवल बुलेट ट्रेन परियोजना पर पड़ा है, बल्कि इसके कारण बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों के संचालन पर भी प्रभाव पड़ा है। निर्माण कार्य के दौरान सेगमेंटल लॉन्चिंग गैंट्री का रेलवे लाइन पर गिरना एक बड़ी घटना है, जिससे रेलवे नेटवर्क पर व्यापक व्यवधान आया है।
25 ट्रेनों को रद्द किया गया
इसके परिणामस्वरूप 25 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि 15 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया और 5 ट्रेनों को फिर से शेड्यूल किया गया है। इस स्थिति में यात्रियों को काफी परेशानी हो रही होगी, क्योंकि उन्हें अपनी यात्रा में बदलाव करने या अन्य विकल्पों को तलाशने की आवश्यकता है।
रेलवे अधिकारियों द्वारा इस हादसे की जांच की जा रही है। जिसके बाद जो भी कारण होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हों। साथ ही, रेलवे नेटवर्क को फिर से सुचारू रूप से चालू करने के लिए काम किया जाएगा।